शिव महापुराण कथा का आयोजन : 2 से 8 जनवरी तक पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वाचन, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़....

शिव महापुराण कथा का आयोजन : 2 से 8 जनवरी तक पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा वाचन, हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़....
X
2 से 8 जनवरी को ग्राम कोकड़ी में होने वाले शिव कथा महापुराण की तैयारी आयोजन कर्ताओं के द्वारा पूरी कर ली गई है। दूर-दूर से कथा सुनने के लिए बड़ी सख्या में लोग पहुंचने लगे हैं.. पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत कोकड़ी में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा कथा वाचन करेंगे। 2 से 8 जनवरी को ग्राम कोकड़ी में होने वाले शिव कथा महापुराण की तैयारी आयोजन कर्ताओं के द्वारा पूरी कर ली गई है। दूर-दूर से कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे हैं। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। 2 जनवरी से 8 जनवरी तक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण की कथाए सुनाएंगे। रोजाना दोपहर 1:00 से 4:00 बचे तक कथा सुनाई जाएगी।


महाराज की एक झलक पाने के लिए लोगों ने लगाए नारे

बलौदाबजार में आज 2 जनवरी से आयोजित होने वाली शिव महापुराण कथा के अंतर्राष्ट्रीय कथाकार सीहोर वाले महाराज पंडित प्रदीप मिश्रा अपने टीम के साथ देर रात 10 बजे बलौदाबाजार पहुंचे। वह एयरपोर्ट से रवाना होकर शिव महापुराण के आयोजक और उनकी टीम महाराज को साथ लेकर बलौदाबाजार पंहुची। जहां हजारों की तादाद में उपस्थित भक्तजनों ने महाराज की एक झलक पाने के लिए बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।


हजारों भक्त दर्शन के लिए सड़क पर खड़े रहे

वही कथा सुनने के लिए भक्तो का दो दिन पहले से ही आना शुरू हो चुका है। देर रात तक हजारों भक्त प्रदीप मिश्रा के दर्शन के लिए सड़क के दोनों ओर खड़े रहे। बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा खुद भीड़ को संभालते हुए कथाकार प्रदीप मिश्रा को मुख्य मंच तक लेकर गए।

Tags

Next Story