अज्ञात बीमारी से मौत का तांडव : इंद्रावती नदी पार के गांवों में अब तक 39 की मौत, डॉक्टरों की टीम रवाना

अज्ञात बीमारी से मौत का तांडव : इंद्रावती नदी पार के गांवों में अब तक 39 की मौत, डॉक्टरों की टीम रवाना
X
गांवों में अज्ञात बीमारियों से दो महीने में 39 ग्रामीणों की मौत की हो गई है। प्रभावित गांवों में अभी भी 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हैं। इंद्रावती नदी पार सरहदी गांव में अज्ञात बीमारियों से 39 आदिवासियों की मौत के दावों के बाद प्रशासन ने आज 15 सदस्यीय डॉक्टरों का दल रवाना किया है। पढ़िए पूरी खबर...

गणेश मिश्रा/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर और नारायणपुर जिले के कई गांवों में अज्ञात बीमारियों से दो महीने में 39 ग्रामीणों की मौत की हो गई है। प्रभावित गांवों में अभी भी 50 से अधिक ग्रामीण बीमार हैं। इंद्रावती नदी पार सरहदी गांव में अज्ञात बीमारियों से 39 आदिवासियों की मौत के दावों के बाद प्रशासन ने शनिवार को 15 सदस्यीय डॉक्टरों का दल का गठन कर दावों की हकीकत जानने माड़ की ओर रवाना किया है। डॉक्टरों के 15 सदस्यीय दल में एमबीबीएस डॉक्टर समेत उस इलाके में पदस्थ अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी भी मौजूद हैं। पूरी टीम को लाइफ जैकेट के साथ प्रशासन ने इंद्रावती नदी पार कराया।

लोगों की मौत के दावों पर भी पड़ताल करेगी टीम

टीम माड़ पहुंचकर प्रभावित गांवों में बीमार ग्रामीणों का इलाज तो करेगी ही, साथ ही ग्रामीणों के किए गए 39 लोगों के मौत के दावों पर भी पड़ताल करेगी। माड़ स्थित बैल, ताकिलोड, मर्रामेटा, झीली, पल्ली और गोड़मेर के ग्रामीणों ने अज्ञात बीमारी से लोगों की मौत का दावा किया था। इनमें से कुछ गांव नारायणपुर और दो गांव बीजापुर जिले में आते हैं। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story