ओएसडी ने संभाला मोर्चा : मानपुर में बिताई रात, मोहला में सुबह से प्रशासनिक गतिविधि कर दी शुरू, दफ्तर और सेटअप की कवायद शुरू

एनिश पुरी गोस्वामी- अंबागढ़ चौकी। राजनांदगांव जिले से पृथक होकर नवगठित मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में ओएसडी का पदार्पण हो चुका है। गुरुवार को प्रशासनिक तौर पर ज्वाइनिंग के साथ आईएएस अधिकारी डॉ. एस जयवर्धन ने अंबागढ़ चौकी मोहला मानपुर की ओर रुख किया। उन्होंने रात मानपुर में बिताई, फिर सुबह से प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन शुरू कर दिया।
उल्लेखनीय है कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एस. जयवर्धन मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी जिले के ओएसडी नियुक्त किए गए हैं। गुरुवार से अपना कार्यभार संभालते हुए श्री जयवर्धन गुरुवार की शाम 8:30 बजे सीधे मानपुर पहुंचे। रात में ही प्रशासनिक व्यवस्था का संज्ञान लेते हुए विश्राम पश्चात शुक्रवार की सुबह से मोहला एसडीएम कार्यालय में दिनभर प्रशासनिक गतिविधियों का संचालन शुरू कर दिया।
जल्द ही अस्तित्व में आएगा नया जिला-
छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नवगठित जिला में ओएसडी एस जयवर्धन ने गुरुवार को जॉइनिंग कर ली है माना जा रहा है कि नए जिले के अस्तित्व को लेकर संसाधनों की व्यवस्था, कार्यालयीन ढांचा तैयार होने के साथ-साथ जल्द ही यह आदिवासी जनजाति क्षेत्र नये जिला में परिवर्तित हो जाएगा। आज दिन भर ओएसडी डॉ एस जयवर्धन ने एसडीएम कार्यालय मोहला से प्रशासनिक व्यवस्था की शुरुआत की है।
सरकारी दफ्तरों के लिए भवन बनाए जाएंगे-
राज्य सरकार द्वारा नियुक्त किए गए ओएसडी के नेतृत्व में शीघ्र ही मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी नवीन जिला में सरकारी दफ्तरों के लिए भवनों का निर्धारण किया जाएगा कलेक्ट्रेट ,एसपी ऑफिस ,न्यायालय, जेल, जिलाअस्पताल ,खनिज विभाग, आरटीओ आदि विभागों के लिए जमीन तय किए जाएंगे।
शुरू होगी बंटवारे की प्रक्रिया-
प्रस्तावित नए जिले में राजनांदगांव जिले का विभाजन का भी दौर शुरू हो जाएगा सरकारी कर्मचारियों की पदस्थापना से लेकर रिकॉर्ड राजस्व व खनिज आदि प्रकरणों को नए जिले में शिफ्ट किया जाएगा ओएसडी के यहां बैठने से अब मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी विकास खंडों में खुशी का माहौल छाया हुआ है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS