जंगली हाथियों का उत्पात: चार घरों को तोड़ा और फसलों को भी किया तबाह, वन अमले ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की दी हिदायत

अनिल उपाध्याय- सीतापुर। देर रात पड़ोसी जिला जशपुर से दो जंगली हाथियों ने गांव में आकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने चार घरों को तोड़ दिया और खेत मे लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचाया। सूचना मिलते ही मौके पर वन विभाग के अधिकारी पहुंचे, उन्होंने लगों को जंगली हाथियों से छेड़छाड़ न करने और उनसे दूर रहने की सलाह दी। फिलहाल दोनों हाथी गाँव से दूर जंगलों में डेरा जमाए हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात पड़ोसी जिला जशपुर के जंगलों से भटक कर दो सदस्यीय जंगली हाथी सीतापुर के ग्राम बगडोली पहुंचे। गांव में दाखिल होते ही जंगली हाथियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया। गांव में दाखिल होने से पहले ही जंगली हाथियों ने खेतो में लगा गन्ना, धान और टमाटर की फसलों को काफी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद हाथियों ने तोड़फोड़ करते हुए राजेश, रामविरंजन राजू, लाभों बिंदर, कमलसाय, रामप्रसाद और बसंत के घरों को भी तोड़ दिया। हाथियों के उत्पात से सारा गांव जाग उठा, फिर गांव के लोग इकठ्ठा हुए और पूरी सूझबूझ के साथ जंगली हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ दिया। इस दौरान उन्होंने वन विभाग को भी इसकी सूचना दी।

मौके पर पहुंचा वन अमला
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने पीड़ित परिवार के पास जाकर हथियों से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने लोगो को जंगली हाथियों से छेड़छाड़ न करने, उनसे दूर रहने और जंगल न जाने की सलाह दी। फिलहाल दोनों जंगली हाथी गांव से दूर सरगुजा और जशपुर के सरहद पर स्थित जंगल में डेरा जमाए हुए हैं।
प्रभावितों को नुकसान का दिया जाएगा मुआवजा
इस संबंध में वनपरिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि लोगों को जंगली हाथियों से दूर रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही जंगली हाथियों के हलचल पर भी नजर रखी जा रही है। हाथियों ने फसल और घरों को जो नुकसान पहुंचाया उसका भी आंकलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आंकलन के बाद प्रभावितों को नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS