कांग्रेस में एक और लेटर चर्चा में : प्रभारी महामंत्री चावला का पीसीसी चीफ को पत्र, अधिवेशन की जिम्मेदारियों से मुक्त रखने का आग्रह

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले पार्टी के अंदर जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रही है। अनुशासनहीनता के मामले में दो कांग्रेसी नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसमें से प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला अब तक नोटिस मिलने पर जबाब देने की बात कर रहे थे। आखिरकार उन्होंने अपना जबाब एक पत्र के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को भेजा है। पत्र में क्या लिखा है पढ़िए पूरा पत्र…

AICC का नोटिस अरविन्द नेताम को भी
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए न केवल प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला को नोटिस दिया है अपितु वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविन्द नेताम को भी कारण बताओ नोटिस दिया था। अमरजीत पर आरक्षण के मामले में राज्य सरकार से अलग बयान देने के आरोप बताए जाते हैं। वहीं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी से इतर अन्य का समर्थन किए जाने को लेकर आदिवासी नेता नेताम को नोटिस जारी होने की बात सामने आई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS