रातभर रेत उत्खनन : आधी रात नदी से अवैध रेत लोड करते एक चेन माउंटेड समेत 4 हाइवा जब्त

रातभर रेत उत्खनन : आधी रात नदी से अवैध रेत लोड करते एक चेन माउंटेड समेत 4 हाइवा जब्त
X
अवैध रेत खनन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक चेन माउंटेड समेत 4 हाइवा वाहन को जब्त किया है। पढ़िए पूरी खबर...

विश्वनाथ द्विवेदी- पलारी। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में अवैध रेत खनन और भंडारण को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बरती है। खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक चेन माउंटेड समेत 4 हाइवा वाहन को जब्त किया है। सभी जब्त वाहनों को पलारी के गिधपुरी थाना की सुपुर्दगी में रखा गया है।

आधी रात खनिज विभाग की कार्रवाई

उल्लेखनीय है कि खनिज विभाग को लगातार अवैध रेत खनन और भंडारण की सूचना मिल रही थी। इस पर शनिवार देर रात करीब 12 से 3 बजे के बीच खनिज विभाग ने दतरेंगी, मलपुरी, पैरागुडा और बम्हनी रेत घाट के साथ आसपास के रेत खदान की सघन जांच की। इस दौरान नदी में रेत लोड करते विभाग ने एक चेन माउंटेड सहित 4 हाइवा वाहन जब्त किया है। ये वाहन बिना रायल्टी पर्ची के रात में अवैध खुदाई कर रहे थे। फिलहाल जब्त किए गए वाहन गिधपुरी थाना में रखा गया है।


Tags

Next Story