भारी पड़ा 3 पुलिसकर्मियों को 2 दर्जन जुआरियों को पकड़ने जाना, जुआरियों और गाँव वालों ने बुरी तरह मारा-पीटा

बिलासपुर: पुलिस को मालखरौदा थाना क्षेत्र के अड़भाड़ चौकी क्षेत्र के लीम गांव में सार्वजनिक रूप से जुआ खेलने की सूचना मिली थी। इस पर चौकी से मुंशी पुष्पेन्द्र कंवर, कॉन्स्टेबल अशोक साहू और हरिराम जांगड़े मौके पर रवाना हुए। गांव में पुलिस को देख ज्यादातर जुआरी भाग निकले। इस दौरान सिपाहियों ने 4 जुआरियों को पकड़ लिया, लेकिन एक चकमा देकर गांव के अंदर घुस गया। वहां उसने ग्रामीणों की भीड़ एकत्र कर ली।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया और पत्थरों व लाठी-डंडे से हमला कर दिया। इसमें कॉन्स्टेबल हरिराम जांगड़े और अशोक साहू बुरी तरह से घायल हो गए। मुंशी पुष्पेन्द्र कंवर ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई और घटना की सूचना चौकी में दी। जब तक पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची आरोपी भाग निकले। जाते हुए आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की बाइक भी तोड़ डाली। अभी तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
हमले में दोनों सिपाहियों को बुरी तरह से चोटें आई हैं। दोनों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन हालत गंभीर देख उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने बताया कि नामजद आरोपी फरार हो गए हैं। उनकी तलाश जारी है। वहीं, इस हमले में शामिल ग्रामीणों की भी पहचान की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS