जानलेवा लापरवाही : आक्सीजन सिलेंडर मौजूद होने के बाद भी नहीं लगाया, बच्चे की गई जान.. परिजनों के साथ भाजपाइयों ने भी किया हंगामा

नौशाद अहमद/सूरजपुर- इलाज के लिए डॉक्टरों को भगवान से कम नहीं माना जाता, क्योंकि खुद की जान बचाने की एक उम्मीद होता है डॉक्टर, लेकिनय छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से मासूमों की मौत हो रही है।
बता दें, ग्राम करवां के रहने वाले प्रेमलाल अपनी 2 महीने के बीमार बेटे को इस उम्मीद से लेकर बिश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे थे कि, शायद धरती के भगवान उसकी बच्ची को पहले जैसे स्वस्थ कर देंगे। लेकिन परिजनों का आरोप है कि वहां ड्यूटी पर उपस्थित डॉक्टर की लापरवाही के कारण उस मासूम को सिलेंडर होते हुए भी समय पर ऑक्सीजन नही लगाया गया और उसे नाजुक हालत में जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। जिसके बाद रास्ते में ही मासूम बच्चा जिंदगी की जंग हार गया।
धरने पर बैठे भाजपा नेता...
बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग पर परिजनों के साथ भाजपा नेताओं का गुस्सा फुट पड़ा और दोषियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर लोगों के साथ मिलकर जिला अस्पताल परिसर में हंगामा किया, इसके बाद धरने पर बैठ गए, मामले की जानकारी जैसे ही प्रशासन को लगी, प्रशासन की ओर से सूरजपुर एसडीम मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से पूरे मामले की जानकारी ली। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया, साथ ही आगे की जांच जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS