पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग : जिला एवं सत्र न्यायाधीश के हाथों हुआ रंगारंग शुभारंभ, सभी टीमों के खिलाड़ी रहे मौजूद

राजनांदगांव। प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित की जा रही पी-4 सद्भावना रात्रिकालीन क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का बुधवार की शाम 6.30 बजे कमला कॉलेज मैदान में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनय कुमार कश्यप के मुख्य आतिथ्य में उद्घाटित हुई।

इस अवसर पर अध्यक्ष अंतव्यवसायी वित्त विकास निगम धनेश पटिला, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डोमन सिंह, उपाध्यक्ष एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एडीजे थामस एक्का, चंद्रकुमार कश्यप, अभिषेक शर्मा, दीपक गुप्ता, सीजेएम दिग्विजय सिंह, जेएनएफसी भूपत साहू, सर्वविजय अग्रवाल, देवेंद्र दीक्षित, एसडीएम अरूण वर्मा, आयोजन समिति के सचिव व निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुशील कोठारी, सचिव योगेश बागडी, प्रेस क्लब के अध्यक्ष सचिन अग्रहरि, जितेंद मिश्रा, कमलेश सिमनकर,अंजुम अल्वी, टीआई नरेश पटेल, लाल मुनाई, भावेश बैद, ललित भंसाली, सौरभ मिश्रा, गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू एवं अन्य सदस्यगणों की उपस्थिति में रंगारंग शुभारंभ हुआ।
सभी टीमों की रही सहभागिता
पी-4 द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिता के तीसरे वर्ष के आयोजन के भव्य एवं रंगारंग शुभारंभ आज संध्या कमला कॉलेज मैदान में हुआ। जहां आयोजन में भाग ले रही प्रशासन इलेवन, पुलिस इलेवन, प्रेस क्लब, नागरिक इलेवन सी, नागरिक इलेवन बी, नागरिक इलेवन ए, न्यायालय इलेवन, नगर निगम, पार्षद इलेवन व जिला पंचायत के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने अपनी टीम के साथ मैदान पर उपस्थित होकर आयोजन को भव्यता प्रदान की।

अच्छे खेल के लिए दी बधाई
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात आयोजन समिति के सचिव व आयुक्त श्री चतुर्वेदी ने प्रतियोगिता के संबंध में संक्षिप्त में जानकारी दी। इसके पश्चात आयोजन के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनय कुमार कश्यप ने मैदान पर पहुंचकर सभी टीमों के खिलाड़ियों से क्रमबद्ध परिचय प्राप्त कर सभी टीमों को अच्छे खेल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आज के उद्घाटन मैच पुलिस इलेवन एवं नागरिक इलेवन सी का टॉस कराया। इस दौरान मैदान में उपस्थित सभी ने राष्ट्रगान भी गाया। इस अवसर पर शानदार आतिशबाजी भी की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर डोमन सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन शरद श्रीवास्तव व विपिन ठाकुर ने किया।

आज के मैच
पहला मैच शाम 6 बजे से पुलिस इलेवन विरुद्ध जिला पंचायत, दूसरा मैच शाम 7 बजे से न्यायालय इलेवन विरुद्ध नगर निगम, तीसरा मैच 8 बजे से प्रशासन इलेवन विरुद्ध नागरिक इलेवन ए एवं चौथा मैच 9 बजे से नागरिक इलेवन बी विरुद्ध प्रेस क्लब के मध्य खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS