CG News : हार्वेस्टर से चल रही थी धान कटाई...मशीन की चपेट में आकर किसान की जान गई

CG News : हार्वेस्टर से चल रही थी धान कटाई...मशीन की चपेट में आकर किसान की जान गई
X

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में इन दिनो धान की कटाई और मिजाई का दौर चल रहा है। इसी दौरान दुर्ग जिले में हार्वेस्टर मशीन में दबकर एक किसान की मौत हो गई। मृत किसान का नाम राजेश उर्फ कालेंद्र सुपंथक बताया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, किसान राजेश उर्फ कालेंद्र सुपंथक ने अपने खेत में धान कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीन किराए पर मंगवाई थी। मंगलवार को कटाई के दौरान राजेश अपने खेत में ही काम कर रहा था। इस दौरान हार्वेस्टर चालक ने मशीन को बेक गेयर पर डालकर पीछे किया और किसान गाड़ी के टायर के नीचे दब गया। इसके बाद तुरंत राजेश को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।



Tags

Next Story