VIDEO:गांजा तस्कारों के लिए बिछाए जाल में फंसे धान तस्कर: पुलिस को देख भाग रही पिकअप वाहन पलटी, उड़ीसा का धान पकड़ा गया

VIDEO:गांजा तस्कारों के लिए बिछाए जाल में फंसे धान तस्कर: पुलिस को देख भाग रही पिकअप वाहन पलटी, उड़ीसा का धान पकड़ा गया
X
छिंदगढ़ के कस्तूरी में गांजे तस्कारों के लिए नाके पर लगाई गई एमसीपी की जांच में अवैध धान पकड़ाया है। धान तस्कार उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर ले जा रहे थे। क्या है पूरा मामला पढ़िये-

सुकमा। छिंदगढ़ के कस्तूरी में गांजे तस्कारों के लिए नाके पर लगाई गई एमसीपी की जांच में अवैध धान पकड़ाया है। धान तस्कार उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर ले जा रहे थे। मामला सुकमा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, छिंदगढ़ के कस्तूरी में गांजे तस्कारों को पकड़ने के लिए एसपी के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में एमसीपी के दौरान कस्तूरी रोड पर देर रात गाड़ियों की जांच की जा रही थी, इसी दौरान उड़ीसा की ओर से धान भरकर एक पिकअप आ रही थी पिकअप चालक ने जैसे ही पुलिस के जवानों को देख वह तेज रफ्तार से पिकअप लेकर भगाने लगा।पुलिस को शक हुआ तो पुलिस की एक टीम उस पिकअप का पीछा किया करने लगी। तभी अचानक पिकअप तेज रफ्तार होने के चलते अनियंत्रित होकर रोड के किनारे ही पलट गई। पिकअप पलटने से पिकअप चालक वाहन छोड़ कर भाग गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पिकअप पर धान लोड था,जो उड़ीसा से छत्तीसगढ़ बेचने के लिए लाया जा रहा था।पुलिस ने गांव वालों की मदद से खाली कर पिकअप को सीधा किया, फिर ग्रामीणों की मदद से धान गाड़ी में लोड कर छिंदगढ़ थाने लाया गया। और प्रशासन को धान भरी गाड़ी सुपुर्द कि गयी। पुलिस पिकअप चालक की खोज कर रही है। देखिये वीडियो-



Tags

Next Story