12वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट में पेज कम, खुद से पेज जोड़ने के आदेश जारी

12वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर शीट में पेज कम, खुद से पेज जोड़ने के आदेश जारी
X
12वीं बोर्ड की 1 जून से वार्षिक परीक्षा चल रही हैं। बच्चे घर बैठे परीक्षाएं दे रहे हैं। इस बीच शिकायतें मिल रही हैं कि नपे तुले उत्तर पुस्तिका में प्रश्नों को हल करने के लिए पृष्ठ कम है। अब परीक्षा के ढाई दिन बाद a4 साइज के कोरे पन्ने में उत्तर पुस्तिका में जोड़ लेने आदेश दिया गया। पढ़िए पूरी खबर-


अंबागढ़ चौकी/राजनांदगांव। 12वीं बोर्ड की 1 जून से वार्षिक परीक्षा चल रही हैं। बच्चे घर बैठे परीक्षाएं दे रहे हैं। 5 जून को परीक्षा समाप्त हो जाएगी। राजनांदगांव जिले सहित पूरे छत्तीसगढ़ में हजारों की संख्या में 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र के साथ केंद्र अध्यक्ष के हस्ताक्षर युक्त उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई है।

पाबंदियों के बीच शुरू किए गए बारहवीं बोर्ड परीक्षा के प्रत्येक विषयों के लिए 30 पेज की मुख्य आंसर शीट के बदले 20 पेज के उत्तर पुस्तिका के साथ 8 पेज की सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका प्रदान की गई है। बच्चों से शिकायतें मिल रही हैं कि इस नपे तुले उत्तर पुस्तिका में डिवीजन बनाने लायक प्रश्नों को हल करने के लिए पृष्ठ कम है। शिक्षा मंडल के इस बड़ी गलती का खामियाजा 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को भुगतना पड़ रहा है।

विद्यार्थियों के शिकायत के बाद बोर्ड परीक्षा के ढाई दिन बीतने के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल ने आज आनन-फानन में आदेश जारी किया है कि फोटो कॉपी के a4 साइज के कोरे पन्ने में उत्तर पुस्तिका में जोड़ ली जाए।

इसके लिए छत्तीसगढ़ शिक्षा मंडल के सचिव व्ही के गोयल ने आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि छात्र को जिस विषय में पूरक उत्तर पुस्तिका (सप्लीमेंट्री) की आवश्यकता नहीं है उस पूरक उत्तर पुस्तिका का उपयोग व उस विषय में कर सकता है, जिसमें उत्तर पुस्तिका की आवश्यकता है।





Tags

Next Story