दर्दनाक हादसा : मां को पता ही नहीं चला और पैरावट में जिंदा जला चार साल का मासूम

दर्दनाक हादसा : मां को पता ही नहीं चला और पैरावट में जिंदा जला चार साल का मासूम
X
माचिस लेकर खेलते-खेलते बच्चा कब आग की चपेट में आ गया इस बात की भनक घर में ही काम कर रही उसकी मां को भी नहीं लगी। प्रारंभिक जांच में बच्चे के हाथ में माचिस मिलने की बात सामने आई है। क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर….

कोरिया। पैरावट में आग लगने से कब 4 साल का मासूम जिंदा जल गया यह उसकी मां को भी नहीं पता चला। यह दर्दनाक हादसा कोरिया जिले के सोनहत थाना क्षेत्र आनन्दपुर का है। जहां माचिस हाथ में लेकर खेलते-खेलते एक मासूम पैरावट तक पहुंच गया और संभवत: अनजाने में वहां उसने माचिस की तीली जला दी। फिर क्या था देखते ही देखते एक मां की कोख उजड़ गई।

धुआं उठता देख लगाई मदद की गुहार

जानकारी के मुताबिक बच्चे की मां ने धुआं उठता देखा था। इसके बाद उसने आस-पास के लोगों को इसकी जानकारी दी। मौके पर रखा पैरावट पूरी तरह से जलकर राख हो गया था। पैरावट की राख में ही मासूम की लाश मिली।

मवेशियों के खाने के लिए था पैरावट

महिला ने पुलिस को बताया कि उसका लड़का शिवा खेल रहा था और वह काम कर रही थी। बच्चे के हाथ में माचिस थी। कब वह पैरावट तक पहुंच गया और पैरावट में आग लगी उसे इसके संबंध में पता ही नहीं चला ।

शादी वाले घर में सन्नाटा

परिजनों ने बताया कि रहेम लाल पंडो की साली की शादी उसके ही घर से होने वाली थी। कार्यक्रम 21 फरवरी को था। परिवार के लोग इसी की तैयारी कर रहे थे। रहेम लाल पंडो की पत्नी हादसे के वक्त लिपाई के कार्य में व्यस्त थी और वह जंगल में लकड़ी लेने के लिए गया था। हादसे के बाद शादी वाले घर में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Tags

Next Story