दर्दनाक : कपड़ा सुखाने के दौरान गर्भवती को लगा करंट, महिला की मौत के बाद भी धड़कता रहा बच्चे का दिल, लेकिन...

सरगुजा/गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। जिले के उदयपुर ब्लॉक में करंट लगने से 9 महीने की गर्भवती और उसके अजन्मे बच्चे की मौत हो गई। हालांकि गर्भ में पल रहे बच्चे को बचाने का डॉक्टरों ने प्रयास जरूर किया, लेकिन वो प्रयास असफल रहा। वहीं गरियाबंद में खेलते समय 3 बच्चे हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। इससे दो मासूम भाई की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बच्चे को भी नहीं बचा सके डॉक्टर
मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के उदयपुर थाना क्षेत्र के बेलढाब गांव निवासी 28 वर्षीय शिवकुमारी 9 महीने की गर्भवती थी। शुक्रवार को रोज की तरह वो नहाकर निकली और गीले कपड़ों को सुखाने के लिए उन्हें बाड़ी का घेराव किए गए तार पर डालने लगी। वहीं से बिजली का वायर भी गया था, जिस तार पर वो कपड़े डाल रही थी, वो लोहे का था। बिजली का करंट लोहे के तार में भी आ गया, जिससे शिवकुमारी उसकी चपेट में आ गई। महिला को जैसे ही करंट लगा, वो चिल्लाते हुए नीचे गिरकर बेहोश हो गई। परिजन तुरंत उसे CHC अस्पताल उदयपुर लेकर पहुंचे। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, लेकिन गर्भ चेक करने पर पता चला कि गर्भस्थ शिशु की धड़कन चल रही है। उन्होंने बच्चे को बचाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन सर्जरी के दौरान शिशु ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों ने थाने और एसडीएम कार्यालय में दी। इस पर नायब तहसीलदार डॉ. एजाज हाशमी की उपस्थिति में महिला के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। महिला का अंतिम संस्कार शनिवार को ग्राम बेलढाब में किया गया।
खेत में खेलते समय करंट से दो बच्चों की मौत
वहीं, गरियाबंद के जोबा केराबाहरा में शनिवार को खेत में खेलते समय 3 बच्चे खेत में लगे बोर के हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से दो भाई 8 वर्षीय दुर्गेश और 6 साल के संस्कार की मौत हो गई। वहीं एक बच्चे को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS