पंचायत सचिवों ने पढ़ी हनुमान चालीस : सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए प्रार्थना की,पिछले 22 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ...

फिरोज खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के विकासखण्ड के पंचायत सचिवों ने हनुमान जयंती के अवसर पर भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए पूजा अर्चना की गई। सचिव संघ ने अपनी एक सूत्रीय मांगों परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण पूरी हो को लेकर पिछले 22 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। वहीं हनुमान जयंती के अवसर पर धनाजी ठाकुर संरक्षक के मार्गदर्शन में हनुमान जी का पूजा अर्चना कर हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ किया गया। इसका उद्देश्य राज्य सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाना था। सचिव संघ ने अलग - अलग मौकों पर इसी तरह के कार्यक्रम किए जा रहे हैं, सरकार का ध्यानाकर्षित किया जा सके।
ये लोग थे शामिल
इस अवसर पर सचिव संघ भानुप्रतापपुर के अध्यक्ष झाड़ूराम गोटा, उपाध्यक्ष कृष्णा कावड़े,जिला प्रवक्ता और प्रदेश मीडिया प्रभारी रामकरण सिन्हा ,सचिव रघुवर साहू,उपाध्यक्ष पूनम दर्रो,जिला उपाध्यक्ष दुकालू राम गोटा,मिडिया प्रभारी अनिल पटेल,सहसचिव बसंती नेताम,संगठन मंत्री निधी राजपूत,संरक्षक धनाजी ठाकुर ,कोषाध्यक्ष रामसेवक तेता,संगठन मंत्री केशा राम कोरेटी,सलाहकार बरनसिंह आँचला,तुलसी यदु, बरसन सलाम ,गीता राम निषाद ,भेष जैन, जैतलाल दुग्गा, बली राम पोया, अंकाल सिंह कोरेटी, सेवक कुलदीप, रामजीवन महला, आसमनी ध्रुव, मंजू बारले, शामबति पदमाकर, सरस्वती निर्मलकर, संतोषी मंडावी, भारती पिस्दा, बज्जू पोटाई, रत्ती राम कावड़े, रूबी चौधरी, बली राम भास्कर, राजेन्द्र सलाम, मंगल कांगे,संजय मरकाम, हीरामन कोरेटी, बलीराम पोया, पवन कोर्राम,सरला यादव,सत्यदेव टांडिया,बलदेव हिडामी,सहित सभी पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS