Election News : भेजा गया आईएएस-आईपीएस के नामों का पेनल, कल चुनाव आयोग द्वारा हटाए गए एसपी-कलेक्टर्स के स्थान पर होगी नियुक्ति

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने हटाए गए कलेक्टर, एसपी की जगह नई पोस्टिंग के लिए आज चुनाव आयोग(Election Commission) को नामों का पेनल भेज दिया है। गुरुवार देर रात या फिर कल दोपहर तक आयोग नए कलेक्टर, एसपी(Collector and SP) की पोस्टिंग कर सकता है। चुनाव आयोग को फैसला लेने में जल्दी इसलिए करनी पड़ेगी क्योंकि, राज्य में 13 अक्टूबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले फेज में जिन 20 सीटों पर चुनाव के लिए 13 से नामांकन शुरू होना है, उनमें राजनांदगांव के एसपी अभिषेक मीणा को आयोग ने हटाया है।
दरसअल आयोग एक पद के लिए तीन नामों का पैनल मांगता है। हालांकि चुनाव आयोग ने दो कलेक्टरों को हटाया है इसलिए उनकी जगह पर नई पोस्टिंग के लिए छह आईएएस अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं। इनमें 2008 बैच से लेकर 2012 बैच के आईएएस अफसरों के नाम बताए जाते हैं। इसी तरह तीन एसपी की तैनाती के लिए नौ नामों को भेजा गया है। आवश्यक नहीं कि, आयोग इन नामों में से ही किसी एक पर टिक लगाए आयोग के पास हर रैंक के अधिकारियों की लिस्ट होती है। संभव है कि नामों से असहमति जताते हुए खुद भी किसी को अपाइंट कर दे। जीएडी को पैनल तैयार करने में भी मशक्कत करनी पडी होगी।
10 आईएएस बनाये गए हैं पर्यवेक्षक
इनमे से 10 आईएएस पहले से चार राज्यों में पर्यवेक्षक बनाए जा चुके हैं, इनमें लगभग सभी कलेक्टर रैंक के ही आईएएस हैं। वैसे ही एसपी के लिए नौ नामों के लिए गृह विभाग को बटालियन के सेनानियों पर निर्भर होना पड़ा है। पेनल में अधिकांश नाम कमांडेंट के भेजे गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS