राजधानी में गैंगवार से दहशत : 2 गुटों में जमकर बवाल, चाकू से गोदकर 2 युवकों की हत्या, दो अन्य घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10-12 लड़कों का ग्रुप आपस में भिड़ गया। चाकुओं से एक-दूसरे पर हमला करने लगे। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई। इसके बाद देर रात तक पुलिस बदमाशों को पकड़ने में ही लगे रहे। पुलिस ने कुछ युवकों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना दलदल सिवनी इलाके की है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के सतनामी पारा नाम के मोहल्ले में युवकों का दो गुट भिड़ गया। पुराने मामलों को लेकर चाकूबाजी और मारपीट कर एक दूसरे को पीटा और चाकू से वार किया। इस हमले में जितेंद्र डहरिया और गोकुल निषाद नाम के युवक के पेट और सीने में चाकू से कई हमले किए गए। एक की मौत अस्पताल में तो दूसरे की मौके पर ही मौत हो गई। आधी रात हुए इस वारदात से पूरा मोहल्ला सहम गया। इस हमले में घायल युवक घर की ओर भागने लगे। अपने परिजनों को चीख-चीखकर बाहर बुलाया कोई चौखट पर ही गिर पड़ा तो कोई सड़क पर पड़ा था। इस झगड़े में दो युवक घायल हो गए हैं। इनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुराने झगड़ों को लेकर विवाद
घबराए लोगों ने पुलिस को फोन पर सूचना दी। थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई। शुरुआती पूछताछ के बाद इसी मोहल्ले में रहने वाले 3 युवकों को पकडकर पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन सीएसपी विरेंद्र चतुवेर्दी ने बताया है कि सोमवार रात दलदल सिवनी हर्ष टावर के पास तालाब के किनारे 22 साल गोकुल निषाद और 21 साल जितेंद्र ध्रुव, 25 साल गोकुल नंदन साहू बैठकर शराब पी रहे थे। इस बीच पुराने झगड़ों को लेकर उनके बीच विवाद हो गया।
दोनों युवक मुंगेली के रहने वाले थे
गुस्से में आकर गोकुल नंदन साहू ने अपने पास रखे चाकू से गोकुल निषाद और जितेंद्र ध्रुव पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। इसके बाद इसके अन्य साथियों ने भी वहां पहुंचकर झगड़ा किया। गोकुल नंदन साहू इलाके का पुराना चाकूबाज व हिस्ट्रीशीटर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। इस घटना में मारे गए दोनों युवक मुंगेली जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं और दलदल सिवनी में किराए के मकान में रहकर रोजी मजदूरी का काम करते थे। पहले भी इनका विवाद हो चुका था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS