आंगनबाड़ी के पास मिला पैरा बम : खिलौना समझ खेल रहे थे बच्चे, फिर...

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के एक गांव के खेत में आंगनबाड़ी के बच्चे खिलौना समझ कर 4 पैरा बम से खेल रहे थे। जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। फिर पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बम मिलने से ग्रामीणों में दहशत का मौहल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगरीय क्षेत्र मांझीपदर वार्ड क्रमांक 9 के पास के खेत में 4 पैरा बम पड़े हुए थे।
यहां आंगनबाड़ी के बच्चे इसे खिलौना समझ कर खेल रहे थे। वहीं जब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बच्चों के हाथ में इसे देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना गांव वालों को दी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जो मौके पर पहुँचकर इन बरामद बम को पैरा बम बताते हुए नष्टीकरण की कार्रवाई की। इस संबंध में जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को पैरा बम की सूचना गांव वालों की तरफ से मिली थी। इसके बाद फौरन मौके के लिए जवानों को रवाना किया गया। बम एक्सपायर थे। जिन्हें जब्त कर लिया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया है। यह बम गांव के नजदीक खेतों में कहां से आए इस मामले की जांच की जा रही है। जांच के लिए एक टीम भी गठित की गई है। पूरी जांच होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS