'पारस' की लालच में ली जान : बैगा के पास पारस पत्थर होने की लालच में बदमाशों ने उसका घर खोद डाला, फिर भी नहीं मिला तो कर दी हत्या

पारस की लालच में ली जान : बैगा के पास पारस पत्थर होने की लालच में बदमाशों ने उसका घर खोद डाला, फिर भी नहीं मिला तो कर दी हत्या
X
पारस पत्थर की चाह में बदमाशों ने 8 जुलाई को बैगा का अपहरण कर लिया था। पहले तो बदमाशों ने बैग के घर में घुसकर पारस पत्थर को तलाशा, नहीं मिलने पर बैगा के घर को खोदकर देखा। उसके बाद भी पारस पत्थर नहीं मिला तो बैगा बाबूलाल यादव को उठाकर ले गए और उसकी जान ले ली। पढ़िए पूरी खबर...

जांजगीर-चाम्पा। अंधविश्वास और लालच की जड़ें हमारे समाज में इतनी गहराई तक पहुंच गई हैं कि इनसे उबरना बहुत कठिन जान पड़ने लगा है। ऐसे ही एक मामले में चंद लालची लोगों ने अंधविश्वास के वशीभूत होकर एक बुजुर्ग पुजारी यानी बैगा की जान ले ली। बदमाशों को कहीं से पता चला था कि बैगा बाबूलाल यादव के पास पारस पत्थर है, जिसे वह घर में ही कहीं गाड़कर रखा है। इसी के चलते पारस पत्थर की चाह में बदमाशों ने 8 जुलाई को बैगा का अपहरण कर लिया था। पहले तो बदमाशों ने बैग के घर में घुसकर पारस पत्थर को तलाशा, नहीं मिलने पर बैगा के घर को खोदकर देखा। उसके बाद भी पारस पत्थर नहीं मिला तो बैगा बाबूलाल यादव को उठाकर ले गए और उसकी जान ले ली। जांजगीर थाना क्षेत्र के मुनूंद गांव के बैगा की लाश आज बलौदा थाना क्षेत्र के कटरा के जंगलों में मिली है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने बैगा की हत्या कर लाश जंगल में दफन कर दी थी। जांजगीर कोतवाली पुलिस अब कुछ संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है।






Tags

Next Story