संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव बोलीं- वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, भ्रांतियों से बचें, वैक्सीन जरूर लगवाएं

कोरिया. संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव का कोविड वैक्सीन को लेकर बयान सामने आया है। संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक ने वैक्सीन को लेकर कहा है कि हर दवा की तरह वैक्सीन के इक्के दुक्के रिएक्शन हो सकते हैं, लेकिन वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।
वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों पर अम्बिका सिंहदेव ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही गलत फहमियों पर विचार न करें। वैक्सीन जरूर लगवाएं।
मीडिया के माध्यम से संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते वेग को लेकर घबराएं नहीं। घबराने से शरीर की इम्यूनिटी कम हो जाती है। मास्क लगाएं और भीड़ एकत्रित न करें। कोविड से निपटने छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग पूरी मजबूती से काम कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS