पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क पर उतरे संसदीय सचिव : इंद्र शाह मंडावी ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- पुलिस के संरक्षण में चल रहे अवैध कारोबार...

अंबागढ़ चौकी। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में स्थित मोहला नगर में लगातार बढ़ते चोरी, अवैध कारोबार, सट्टा और शराब के खिलाफ सरकार में बैठे मोहला मानपुर विधायक और संसदीय सचिव शनिवार को सड़क पर उतरे। मोहला सप्ताहिक बाजार के दिन सुस्त मोहला पुलिस और उसके कमाऊ कार्यप्राणली को लेकर विधायक के साथ-साथ आमजन मोहला बस स्टैंड में चक्काजाम करते हुए सीधे तौर पर अल्टीमेटम दिया है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त होने चाहिए।
उल्लेखनीय है कि मोहला नगर के भीतर लगातार चोरों ने आतंक मचाया हुआ है। इसके साथ ही नगर के अलग-अलग हिस्सों में अवैध शराब, गांजा के साथ-साथ प्रदेश सरकार के निर्देशों के खिलाफ सट्टा का व्यापार मोहला थाना के संरक्षण में बिना किसी रोक-टोक के संचालित किया जा रहा है। लगातार असामाजिक गतिविधियों से तंग आकर जमींदोज हुई कानून व्यवस्था के खिलाफ आज सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक व संसदीय सचिव इंद्र शाह मंडावी को सड़क पर उतरना पड़ा। विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, आम नगरवासी और व्यापारी सड़क पर उतर कर 1 घंटे तक चक्काजाम किया। विधायक मंडावी, बड़ी संख्या में व्यापारी और नगर वासियों के सड़क पर उतर जाने की खबर के बाद आनन-फानन में मोहला एसडीएम लीला आदित्य नीलम, एडिशनल एसपी पुलिस पात्रे और एसडीओपी अर्जुन कुर्रेतत्काल चक्काजाम स्थल पर पहुंचे। यहां प्रशासनिक अमले को कानून व्यवस्था दुरुस्त करने अल्टीमेटम दिया गया।
चरम पर आवैध कारोबार
अंबागढ़ चौकी, मोहला मानपुर में पुलिस के संरक्षण में बेधड़क अवैध कारोबार संचालित है। सट्टा, जुआ, अवैध शराब, मवेशी तस्करी, अवैध गांजा इस काले धंधा के आगोश में कई गरीब परिवार झुलस गए हैं। इसका परिणाम है कि चुस्त-दुरुस्त कानून व्यवस्था के लिए अब विधायक व संसदीय सचिव को आम लोगों के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ सड़क में उतरना पड़ा।
एक माह के भीतर नगर में 5 चोरी
बताया जा रहा है कि 1 माह के भीतर मोहला नगर में चार-पांच स्थानों पर चोरी की घटना के होने के कारण यहां के व्यापारी आज आक्रोश में आ गए। छोटे बड़े सभी व्यापारी, आम नागरिक एवं जनप्रतिनिधियों ने सुबह ही चौक में एकत्रित होकर लगातार हो रही चोरी की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रशासन के नाम पर ज्ञापन बनाया और देखते ही देखते भीड़ एकत्रित होते हुए सप्ताहिक बाजार के दिन चक्काजाम में तब्दील होते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
विधायक इंद्र शाह मंडावी ने कहा कि अवैध कारोबार, चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर मैंने एसपी से लेकर तमाम पुलिस के आला अफसरों को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखते हुए गश्त बढ़ाने को कहा है। पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन में कांग्रेस नेता संजय जैन, व्यापारी नारायण खंडेलवाल, मिर्जा नूर बैग, दिलीप सिंगने, योगेंद्र सिंगने, उपसरपंच जानू खान, पंकज गुप्ता, बृजभूषण चौबे, प्रमोद गुप्ता, गोपाल श्रीवास, चोन्टी यादव, जितेंद्र जैन, विक्की गुप्ता, रामस्वरूप खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS