लोगों के बीच पहुंचे संसदीय सचिव : ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, मौके पर कराया निराकरण-बताई सरकार की प्राथमिकताएं

कमलजीत सिंह- भैयाथान। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। श्री राजवाड़े भैयाथान ब्लॉक के गावों में पहुंचे थे। इन गांवों के दौरे के दौरान उन्होने चंद्रमेढ़ा गांव में लगभग 34 करोड़ की लागत से बन रहे प्रतापपुर - भैयाथान राज्यमार्ग के उन्नयन व नवीनीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस कार्यक्रम के बाद करौटी (बी) में नवीन प्रस्तावित धान खरीदी केंद्र के स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही चेंद्रा गांव के खनईयापारा के कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां संसदीय सचिव ने लोगों की समस्याओं को सुना और तत्काल निराकरण भी कराया।
पटवारी को लगाई फटकार
उसी बीच राजस्व संबंधी फौती उठवाने संबंधी दिक्कतों की शिकायत मिलने पर संसदीय सचिव ने पटवारी को फटकार लगाकर 1 सप्ताह के अंदर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। यहां संसदीय सचिव ने कहा कि, प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल की सोच है कि, गांवों में ज्यादा से ज्यादा विकास हों। क्योंकि गांव विकास करेगा तभी तो प्रदेश का विकास होगा। संसदीय सचिव श्री राजवाड़े ने कहा कि, हमारी सरकार इसी दिशा में काम कर रही है। देखें वीडियो..
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS