पुल का पुरजा-पुरजा टूटकर बिखरा : वाहनों की आवाजाही बंद, 13 गांवों के लोग जिला और ब्लाक मुख्यालय से कटे

पुल का पुरजा-पुरजा टूटकर बिखरा : वाहनों की आवाजाही बंद, 13 गांवों के लोग जिला और ब्लाक मुख्यालय से कटे
X
भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत उरंदाबेड़ा में बना छोटा नाला का पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण उरंदाबेड़ा ग्राम की आधी पंचायत के साथ-साथ क्षेत्र के लगभग 13 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले लगभग 15 से 20 गावों में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड के ग्रामीण अंचल में भारी बारिश हुई है। इसके चलते ग्राम पंचायत उरंदाबेड़ा में बना छोटा नाला का पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण उरंदाबेड़ा ग्राम की आधी पंचायत के साथ-साथ क्षेत्र के लगभग 13 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले लगभग 15 से 20 गावों में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। इन गांवों का जिला और ब्लाक मुख्यालय से सम्पर्क टूट गया है।

पहले से टूट चुका था पुल

उल्लेखनीय है कि 8 जुलाई को बड़े डोंगर से कोनगुड़ में उरंदाबेड़ा छोटा नाला के पुल के एक ओर का हिस्सा टूट गया था। वहीं 20 दिन बीत जाने के बाद भी शासन-प्रशासन की ओर से मरम्मत कार्य की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। दिखावे मात्र के लिए गिट्टी रखी गई है। कल तक थोड़ी बहुत आवाजाही हो रही थी कि अचानक पानी गिरने से पुल का दूसरा भाग भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

आवाजाही पूरी तरह बाधित

पुल टूटने के कारण आवाजाही पूरा बाधित हो गया है। इसके चलते ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जन सहयोग से बने पुल के मरम्मत कार्य के शुरुआत होने की ग्रामीण बाट जोह रहे हैं कि कब पुल बनेगा और आवाजाही सामान्य रूप से बहाल होगी। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story