यात्री बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम...

यात्री बस ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम...
X
शनिवार की देर रात को बाइक में सवार होकर दो युवक ड्यूटी से लौट रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उसी दौरान सामने से आ रही यात्री बास ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद अब रविवार को उनके परिजनों और आस-पास के लोगों के साथ मिलकर कोरबा-कटघोरा मार्ग जाम कर रखा है। पढ़िये पूरीखबर-

कोरबा। शनिवार की देर रात को बाइक में सवार होकर दो युवक ड्यूटी से लौट रहे 2 युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। उसी दौरान सामने से आ रही यात्री बास ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जिससे दोनों की ही मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद अब रविवार को उनके परिजनों और आस-पास के लोगों के साथ मिलकर कोरबा-कटघोरा मार्ग जाम कर रखा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कटघोरा के छुरी निवासी सोम श्रीवास्तवऔर शैलेंद्र मरकाम कोरबा के गैस एजेंसी में काम करते थे। दोनों शनिवार को अपनी बाइक से काम करके वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान वे रात के करीब 10 बजे गोपालपुर के पास पहुंचे थे। इतने में सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। यात्री बस कोरिया जिले के चिरमिरी से कोरबा जा रही थी। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने दोनों को अस्पताल भी पहुंचाया था। मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने बस सवार ड्राइवर को गिरफ्तार कर बस को भी जब्त कर लिया गया है।

घटना के अगले दिन रविवार को परिजनों में नाराजगी देखने को मिली। आस-पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर अब 11 बजे से कोरबा-कटघोरा मार्ग में चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि परिजनों को मुआवजे मिले। फिलहाल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। उन्हें समझाने का प्रयास जारी है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र में हुआ है।

Tags

Next Story