यात्रियों को मिलेगी सुविधा : दुर्ग से माना एयरपोर्ट तक चलेंगी पांच एसी बसें, इन मार्गों पर चल रहीं सिटी बसें

रायपुर। दुर्ग से रायपुर आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है। रायपुर नगर निगम इस रूट पर जल्द 5 एसी बसों की सुविधा देने की तैयारी में है। इससे दुर्ग से माना एयरपोर्ट तक सफर आरामदेह होने के साथ ही किफायती भी होगा। एसी बसों के बंद होने से इस मार्ग के यात्रियों को अपने गंतव्य तक आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी, इसे देखते हुए यह सेवा फिर शुरू होने जा रही है। रेलवे स्टेशन से भाठागांव बस टर्मिनल तक लोगों को सुगम परिवहन के लिए 2 सिटी बसें इन दिनों चलाई जा रही हैं।
तीन माह में तीन बार बंद ना करनी पड़ी एसी बसें
एयरपोर्ट से दुर्ग तक का सफर आरामदेह और किफायती दर पर आम जनता को उपलब्ध । कराने रायपुर नगर निगम ने 10 एसी बसों का संचालन शुरू कराया, पर 30 सितंबर से 31 र दिसंबर तक की 3 माह की अवधि में मिनी बस विवाद एयरपोर्ट के पास निर्धारित पार्किंग तक एसी बसों को जाने से रोकने के कारण 3 बार एसी बस सेवा बंद करने की नौबत आई।
5 बसें चलाने की तैयारी, यात्रियों की लगातार आ रही मांग
कोरोनाकाल में बंद पड़ी सिटी बसों को पुनः चलाने के लिए बस ऑपरेटर और विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ कि लोगों को रोजमर्रा के सफर में होने वाली परेशानी को देखते हुए दुर्ग से माना एयरपोर्ट मार्ग की 5 एसी बसों का परिचालन शुरू किया जाए। पूर्व में टाटीबंध के पास ब्रिज निर्माण के कारण ट्रैफिक जाम को देखते हुए सिटी बस सेवा बंद करनी पड़ी। यही नहीं, अब यह सेवा दुबारा शुरू होगी यानी दुर्ग से टाटीबंध, भाठागांव, पचपेड़ीनाका होते हुए तेलीबांधा से एयरपोर्ट तक एसी बसें जाएंगी।
शुरू होंगी पांच एसी बसें
सिटी बस के ऑपरेटर मनीष जैन ने बताया कि ,विभागीय अधिकारियों से बातचीत के बाद आम जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए माना एयरपोर्ट से दुर्ग तक एसी बसों का परिचालन शुरू करने जा रहे है। पांच एसी बसें इस रूट पर पहले की तरह संचालित होगी।
इन मार्गों पर चल रहीं सिटी बसें
- रायपुर रेलवे स्टेशन से भाठागांव बस टर्मिनल होते हुए लालपुर तक
- रेलवे स्टेशन से खरोरा, भानसोज
- रेलवे स्टेशन से खैरखूंट धरसींवा तक
- मंदिर हसौद से माता कौशिल्या माता मंदिर तक
- पलौद कोटनी से सत्य साईं हास्पिटल तक
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS