लंबी वेटिंग से यात्रियों को मिलेगी राहत: गर्मी की छुट्टियों में दर्जनभर समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी, दी जाएगी एक्स्ट्रा कोच की सुविधा

लंबी वेटिंग से यात्रियों को मिलेगी राहत: गर्मी की छुट्टियों में दर्जनभर समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी, दी जाएगी एक्स्ट्रा कोच की सुविधा
X
हर साल गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे ने तय किया है कि कुछ ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच की सुविधा दी जाएगी। पढ़िए पूरी खबर....

हिमांशु शर्मा-रायपुर। दो माह बाद से गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी। जिन यात्रियों का पहले से ही वेकेशन पर जाने का प्लान है, उन्होंने महीनों पहले ही ट्रेनों में आरक्षित सीट पाने के लिए टिकट बुक करा रखे हैं। वहीं कई यात्री अपने गांव जाने के लिए भी टिकट बुक कराकर रखते हैं। ऐसे में तत्काल आरक्षित सीट मिल पाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए रेलवे ने तय किया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से करीब एक दर्जन समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिससे गर्मी के दिनों में यात्रियों को आरक्षित सीट बुक कराने में सहूलियत होगी। गर्मी के दिनों में यात्रियों की संख्या अधिक हो जाती है, इसलिए अलग-अलग रूट की कुछ ट्रेनों में वेटिंग कम करने के लिए एक्स्ट्रा कोच की सुविधा अस्थाई रूप से दी जाएगी। हर साल छुट्टियों के दौरान यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

मार्च में होली, दर्जनभर ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

रेलवे ने रुटीन ट्रेनों समेत लंबी दूरी की लगभग दर्जनभर ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। वहीं कुछ ट्रेनों में स्थाई कोच भी लगाए जा सकते हैं। बड़ी संख्या में दूसरे राज्याें से यहां आकर रोजगार करने वाले मार्च में होली के अवसर पर अपने-अपने गांव जाने के लिए महीनेभर पहले से ही टिकट बुक कराकर रखा है, इसलिए आरक्षित सीट पाना भी मुश्किल हो गया है। यात्रियों के सामने विकल्प के तौर पर तत्काल कोटे की टिकट तो रहती है, पर उसमें भी मारामारी की स्थिति बनी हुई है इसलिए रेलवे ने ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच की सुविधा देने का फैसला लिया है।

दिन-ब-दिन बढ़ रही वेटिंग

लंबी दूरी की ट्रेनों में दिन-ब-दिन वेटिंग बढ़ते जा रही है। दिल्ली जाने वाली गाड़ी 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 121 और थर्ड एसी में 34 वेटिंग है, वहीं 12807 समता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 108 वेटिंग चल रही है। कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों की ट्रेनों में भी सौ से ज्यादा वेटिंग चल रही है। आगे और भी वेटिंग बढ़ने का अनुमान है।

रिजर्वेशन काउंटर पर भीड़

रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर पर यात्रियों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। यात्री आरक्षित सीट पाने के लिए महीनों पहले से लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए टिकट बुक करा रहे हैं। अधिकतर दिल्ली, अहमदाबाद, कोलकाता, मुंबई रूट की ट्रेनों के लिए यात्री टिकट बुक करा रहे हैं।

Tags

Next Story