पत्थलगांव हादसा : मृतक के परिजनों से मिलने जाएंगे मंत्री उमेश पटेल, घायलों से मिलने हॉस्पिटल पहुंचीं लोकसभा सांसद गोमती साय

रायगढ़/जशपुर. मंत्री उमेश पटेल आज पत्थलगांव सड़क हादसे में मृतक के परिजनों से मिलने जाएंगे. शिक्षा मंत्री उमेश पटेल जशपुर के प्रभारी मंत्री भी हैं. मंत्री पटेल मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देंगे. रायगढ़ लोकसभा सांसद गोमती साय पत्थलगांव हादसे में हुए घायलों से मिलने मेडिकल कॉलेज पहुँचीं हुई हैं. गोमती साय ने पत्थलगांव में हुई घटना की न्यायिक जांच की मांग की है.
बता दें कि जशपुर रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर के सामने गांजे से भरी एक तेज रफ्तार कार ने दुर्गा विसर्जन के लिए जा रहे लोगों को कुचल दिया. घटना में एक की मौत हो गई. 15 घायल हो गए, इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर है. कार चालक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में थाना प्रभारी को लाइन अटैच व एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है.
पत्थलगांव में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे यह हादसा हुआ. उस वक्त 7 लोग दुर्गा पंडालों की मूर्तियों को विसर्जन के लिए नदी तट पर ले जा रहे थे. तभी बाजार के बीच पीछे से आई कार ने जुलूस में शामिल लोगों को कुचल दिया. कार की टक्कर से गौरव अग्रवाल (21 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बैंड बजा रहे 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार में गांजा भरा हुआ था और तस्कर इसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के सिंगरौली ले जा रहे थे.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया. लोगों ने पीछा कर कार के ड्राइवर को 5 किलोमीटर दूर सुखरापारा से पकड़ा. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से आरोपी को भीड़ से छुड़ाया. उसे भीड़ से बचाते हुए पुलिस रायगढ़ जिले के कापू थाना लेकर चली गई. लोगों के गुस्से को देखते हुए मौके पर पुलिस तैनात कर दी गई थी.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने पत्थलगांव थाने का घेराव कर दिया. इसके अलावा गुमला-कटनी नेशनल हाईवे पर मृतक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया. उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक वे शव को हाईवे से हटाने तैयार नहीं थे.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की स्पीड 100 से अधिक की रही होगी और उसने सीधे लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. लोगों का यह भी कहना है कि घटना में गांजा तस्करी करने वाले लोगों का हाथ है. उन्होंने ही दुर्गा विसर्जन में शामिल लोगों को कार से टक्कर मारी है. इस घटना में पुलिस ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वे दोनों मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. इनके नाम बबलू विश्वकर्मा (21वर्ष) और शिशुपाल साहू (26 वर्ष) हैं.
घटना को लेकर कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी. अभी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ के आधार पर बाकी दोषियों के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS