Pathalgaon Youth Death : सेल्फी लेते वक्त डेम में फिसला युवक लापता

पत्थलगांव । साथियों के साथ किलकिला मंदिर दर्शन गया युवक किलकिला डेम में सेल्फी ( selfie )के दौरान फिसलकर डेम में गिर गया। साथियों ने उसे खोजने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों को सूचना मिलने पर उन्होंने भी युवक को खोजने का प्रयास किया। बहरहाल युवक अब तक लापता है। प्रशासन ने युवक की खोज के लिए गोताखोरों को बुलाया है। पुलिस ( Police )के अनुसार पत्थलगांव ( Pathalgaon Youth Death )पालिडीह निवासी ऋषभ वर्मा अपने साथियों घनश्याम नाग, नवनीत, आकाश अन्य साथियों के साथ किलकिला घूमने गया था। सभी युवक पत्थलगांव ( Pathalgaon Youth Death ) के एक निजी स्कूल में पढ़ते हैं।
रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण वे किलकिला घूमने गए थे। वहां पर मंदिर दर्शन कर सभी दोस्त डैम में नहाने चले गए। वहां की सुंदर छटा देख ऋषभ अपने मोबाइल से सेल्फी (selfie)लेने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया और ऋषभ पानी में गिर गया। युवक के पानी में गिरने के साथ ही अन्य साथी उसे बचाने के लिए दौड़े, तब तक ऋषभ पानी की गहराई में डूब चुका था। साथियों ने युवक को बचाने का अथक प्रयास किया। उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। तब उन्होंने इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। सूचना पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी युवक को खोजने का प्रयास किया । बहुत देर तक खोजने के बाद भी युवक नहीं मिला, तब इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई।
अंधेरा होने के कारण पता लगाना मुश्किल
पत्थलगांव ( Pathalgaon Youth Death )के एसडीओपी हरीश - पाटिल ने बताया कि - पालिडीह के कुछ युवक किलकिला घूमने गए थे। डेम में सेल्फी लेते वक्त पैर फिसलने से ऋषभ - वर्मा पानी में डूब गया। युवक की काफी खोजबीन करने के उपरांत भी उसका पता नहीं चल - पाया है। जिले से गोताखोरों की टीम को बुलाया गया है। - अंधेरा होने की वजह से रात को युवक का पता लगाना मुश्किल होगा। जैसे ही - गोताखोर पहुंचेंगे उनसे बात कर खोजबीन शुरू की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS