बाहर से आने वाले मरीजों ने बढ़ाई अंबिका सिंहदेव की चिंता, कहा- 'हमारे सेंटरो में बढ़ रहा है दबाव'

बाहर से आने वाले मरीजों ने बढ़ाई अंबिका सिंहदेव की चिंता, कहा- हमारे सेंटरो में बढ़ रहा है दबाव
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की ऑनलाइन बैठक ली, बैठक में प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों व कांग्रेस सांसदों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के सांसदों और विधायकों की ऑनलाइन बैठक ली। बैठक में प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों व कांग्रेस सांसदों ने अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। वहीं कोरोनाकाल में हो रही दिक्कतों से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की।

सीएम भूपेश बघेल ने सभी विधायकों की वीडियो कांफ्रेंस में कोरोना को लेकर समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संसदीय सचिव व बैकुंठपुर विधायक अम्बिका सिंहदेव ने बैकुंठपुर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन स्थापना की मांग की। अम्बिका सिंहदेव ने कहा कि कोविड में निजी सीटी स्कैन होने से लोगो को आर्थिक मार पड़ रही है। इसके अलावा संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री से कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर बढ़ाने की मांग की।

दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों ने बढ़ाई चिंता

संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से मुख्यमंत्री से कहा कि- कोविड का इलाज कराने के लिए अन्य राज्य और अन्य जिलों से लोग यहां पहुंच रहे ऐसे में हमारे सेंटरो में दबाव बढ़ रहा है, ये सही है या गलत, ये मैं नही जानती, पर हमारे लोगों को इलाज में प्राथमिकता मिले ये हमें तय करना होगा। संसदीय सचिव ने कहा कि जिला मुख्यालय में सबसे ज्यादा मामले कोरोना के जिले भर से आ रहे और जिला मुख्यालय में भी उन्होंने एक विद्युत शव दाह गृह की मांग सीएम से की।

Tags

Next Story