40 हजार की घूस लेते पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार, ACB की टीम ने मारा छापा

40 हजार की घूस लेते पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार, ACB की टीम ने मारा छापा
X
सियाराम यादव नाम के व्यक्ति से 1,20,000 रूपये की डिमांड की थी, जिसमें तीसरी और अंतिम किस्त 40,000 रूपये लेने आज बघिमा क्षेत्र के एक ढाबे में वह पहुंचा था। पढ़िए पूरी खबर-

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एसीबी की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। एसीबी की टीम ने पटवारी को 40 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम की कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

टीम ने बरियों क्षेत्र में एक पटवारी अमित गुप्ता को एसीबी की टीम ने 40,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पटवारी अमित गुप्ता ने बी1 नक्शा और जमीन का नामांतरण करने के नाम से सियाराम यादव नाम के व्यक्ति से 1,20,000 रूपये की डिमांड की थी, जिसमें तीसरी और अंतिम किस्त 40,000 रूपये लेने आज बघिमा क्षेत्र के एक ढाबे में वह पहुंचा था, तभी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापा मारते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा है। डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में कार्यवाही जारी है।

Tags

Next Story