वीडियो वायरल होने पर पटवारी निलंबित, ऋण पुस्तिका बनाने के लिए मांगी थी घूस

बेमेतरा। रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने पटवारी शंकर लाल नेताम को निलंबित कर दिया है। शंकर लाल नेताम बेमेतरा जिले के बेरला तहसील में पदस्थ थे। उनके विरुद्ध एक किसान से ऋण पुस्तिका बनाने के बदले नगद राशि की मांग करने की शिकायत की थी। अब एसडीएम बेरला ने संबंधित पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
किसान चन्द्रिका साहू ने कलेक्टर से शिकायत की थी कि पटवारी ने ऋण पुस्तिका बनाने के बदले उनसे रिश्वत मांगी है। शिकायत के साथ उन्होंने वीडियो भी दिया था। शिकायत मिलने के बाद अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेरला ने संबंधित पटवारी को शो-काज नोटिस जारी किया था। पटवारी नेताम ने निर्धारित तिथि तक अपने पक्ष में कोई स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया। निलंबन अवधि में नेताम का मुख्यालय तहसील कार्यालय बेरला नियत किया गया है। इस दौरान उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान ने कहा है कि यदि कोई शासकीय कर्मचारी/अधिकारी यदि किसानों, ग्रामीणों एवं आम नागरिकों के काम करने में ढिलाई करता है अथवा राशि की मांग करता है तो उनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS