पीसीसी चीफ पहुंचे रायपुर : उत्साही कार्यकर्ताओं ने दो क्रेन खड़ी कर विशालकाय गज माला से किया स्वागत, देखिए वीडियो...

पीसीसी चीफ पहुंचे रायपुर : उत्साही कार्यकर्ताओं ने दो क्रेन खड़ी कर विशालकाय गज माला से किया स्वागत, देखिए वीडियो...
X
तेज बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं में स्वागत के लिए भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं रास्ते में एयरपोर्ट रोड पर विशाल गजमाला से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत किया गया। गज माला के लिए दो क्रेन का इस्तेमाल किया गया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का शनिवार की दोपहर रायपुर एयरपोर्ट में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ भव्य स्वागत किया। तेज बारिश के बावजूद कार्यकर्ताओं में स्वागत के लिए भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं रास्ते में एयरपोर्ट रोड पर विशाल गजमाला से पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का स्वागत किया गया। गज माला के लिए दो क्रेन का इस्तेमाल किया गया।

इससे पहले एयरपोर्ट पर श्री बैज के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह इतना हाई था कि वे आपस में ही भिड़ गए। एयरपोर्ट पर पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आपस में ही झूमा-झटकी हो गई। श्री बैज का स्वागत करने के लिए कार्यकर्ताओं में विवाद की स्थिति देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि अध्यक्ष बनाने की घोषणा के साथ ही दीपक बैज दिल्ली चले गए थे। जहां वे राहुल गांधी और सोनिया गांधी, प्रियंका और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करके सीधे रायपुर पहुंचे हैं। जहां आज राजीव भवन में पदभार ग्रहण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री मोहन मरकाम, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और सह-प्रभारी विजय जांगिड़ समेत मंत्रिमंडल के सदस्य और पार्टी के पदाधिकारी शामिल होंगे

समय कम और चुनौतियां ज्यादा हैं : बैज

दिल्ली से रायपुर लौटे पीसीसी के नए चीफ दीपक बैज का बारिश के बावजूद एयरपोर्ट के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हरिभूमि डाट काम के सहयोगी समाचार चेनल Inh 24x7 से बातचीत में पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा- स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का बहुत-बहुत आभार। उन्होंने कहा कि, समय कम है और चुनौती बड़ी है। लेकिन हम लोग इस चुनौती को पार कर सरकार बनाएंगे। सत्ता और संगठन में तालमेल बिठाकर हम अच्छा काम करेंगे।


Tags

Next Story