समाज प्रमुखों को पीसीसी चीफ का पत्र : आरक्षण को लेकर कांग्रेस की रैली के लिए मांगा समर्थन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने लड़ाई की तैयारी कर ली है। PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 3 जनवरी को जन अधिकार रैली के समर्थन के लिए प्रदेश के सभी समाज प्रमुखों को पत्र लिखा। मरकाम ने 76 फीसदी आरक्षण के पक्ष में सभी समाज से समर्थन मांगा है।
उल्लेखनीय है कि, 31 दिसंबर को राजीव भवन में आरक्षण पर चर्चा के लिए मरकाम ने आमंत्रित किया है। PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा प्रदेश वासियों के हित में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन अधिकार रैली का समर्थन करते हुए महारैली में शामिल हों। पहले महामहिम राज्यपाल ने तुरंत हस्ताक्षर करने का आश्वासन दिया था। परन्तु अब वे सहमति देने की जगह तरह-तरह से इसे अटका रही हैं। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के लोगों को आरक्षण देने से रोकना चाहती है, और राजभवन जैसी संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग करके आरक्षण कानून को रोक रही है। समाज प्रमुखों को PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने क्या लिखा है पढ़े-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS