PCC चीफ की पदयात्रा : कोंडागांव से निकली पदयात्रा दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर होगी संपन्न

PCC चीफ की पदयात्रा : कोंडागांव से निकली पदयात्रा दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन कर होगी संपन्न
X
पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पिछले 4 सालों से हर साल नवरात्र के समय अपने विधानसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा करते आ रहें हैं यह इस यात्रा का 5वां साल है। पीसीसी चीफ इस पदयात्रा की शुरुवात ग्राम देवी माता शीतला के दर्शन करके करते हैं। पढ़ें पूरी खबर...

कुलजोत संधु-केशकाल,कोंडागांव। पीसीसी चीफ और कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने हर साल की तरह इस साल भी कोंडागांव की ग्राम देवी माता शीतला के दर्शन कर श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा का प्रारम्भ किया। प्रथम दिवस का रात्रि पड़ाव 52 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद बस्तर में होगा।

दरअसल पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पिछले 4 सालों से हर साल नवरात्र के समय अपने विधानसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा करते आ रहे हैं। यह इस यात्रा का 5वां साल है। पीसीसी चीफ इस पदयात्रा की शुरुआत ग्राम देवी माता शीतला के दर्शन करते हैं। इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़वासियों की सुख शांति और समृद्धि की मनोकामना को लेकर निकाली गई है।

माँ दंतेश्वरी के दर्शन के बाद पूर्ण होगी यात्रा

इस पदयात्रा के भानपुरी पहुंचने पर यात्रा का नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप और स्थानीय जनों के द्वारा स्वागत किया गया। नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप भी स्वयं पदयात्रा के यात्री बनकर 2 किलोमीटर चले। इस पदयात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष झुमुक दीवान सहित करीब 500 से अधिक श्रद्धालु यात्रा शामिल हुए हैं। यह इस यात्रा का 5 वां वर्ष है और आज इस यात्रा का प्रथम दिन है, प्रथम दिन के रात्रि का पड़ाव 52 किलोमीटर की यात्रा के बाद बस्तर में होगा और 170 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद चौथे दिन दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के दर्शन पश्चात यह यात्रा पूर्ण होगी।

Tags

Next Story