PCC से कांग्रेस जिला अध्यक्ष को नोटिस जारी : बिना अनुमति के कर दिया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस अध्यक्ष को पीसीसी की ओर से कारण बतलाओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। दरअसल जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा गौरेला और पेंड्रा में बूथ कमेटियों के गठन सहित पार्टी के अन्य गतिविधियों में गैर जिम्मेदाराना रवैया होने का आरोप लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि, गौरेला में बाला कश्यप और पेंड्रा में रामरतन पेंद्रो को कार्यकारी ब्लाॅक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया था। इसके खिलाफ कांग्रेस में बगावती तेवर देखे गए थे। दोनों ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षों प्रशांत श्रीवास और अमोल पाठक के समर्थन में नगर पंचायत अध्यक्षों सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने नाराजगी जाहिर की थी। आज पीसीसी चीफ मोहन मरकाम और पीसीसी संगठन प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला से कांग्रेसी नेताओं ने मुलाकात की। इसके बाद सबूत पेश कर दिखाया कि उनके द्वारा बूथ कमेटियों का गठन कर कागजात सौंप दिये गये थे। वहीं संगठन प्रभारी महामंत्री ने प्रसारित खबरों के आधार पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता के द्वारा बिना पीसीसी के अनुमोदन के कार्यकारी ब्लाॅक अध्यक्षों की नियुक्तियों को अनुशासन के खिलाफ मानते हुये 7 दिनों के भीतर लिखित जवाब स्पष्टीकरण मांगा है। जिले में कांग्रेस के भीतर चल रही गुटबाजी अब खुलकर सामने आ गयी है।
देखिए नोटिस-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS