पीसीसी की बैठक आज, पहली बार निगम-मंडल और आयोग के पदाधिकारियों से होगी मंत्रणा

पीसीसी की बैठक आज, पहली बार निगम-मंडल और आयोग के पदाधिकारियों से होगी मंत्रणा
X
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का की मौजूदगी में रविवार को राज्य के निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक रखी गई है। खास बात ये है कि इस बैठक में इन नेताओं को उनके कामकाज व कार्यशैली के बारे में बताया जाएगा।

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का की मौजूदगी में रविवार को राज्य के निगम, मंडल, आयोग, प्राधिकरण में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक रखी गई है। खास बात ये है कि इस बैठक में इन नेताओं को उनके कामकाज व कार्यशैली के बारे में बताया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीन किस्तों में बड़ी संख्या में नियुक्तियां की गई हैं। इधर शनिवार शाम श्री पुनिया व दोनों प्रभारी सचिव मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री की मौजूदगी में नेताओं के बीच चर्चा हुई। बताया गया है कि रविवार व सोमवार को होने वाली बैठकों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

ये है कार्यक्रम

पीसीसी के अनुसार 25 जुलाई रविवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे निगम, मंडल, आयोग में नियुक्त पदाधिकारियों से भेंट, चर्चा एवं कार्यों की समीक्षा करेंगे। सूत्रों के अनुसार निगम-मंडल के पदाधिकारियों को वरिष्ठ नेता ये जानकारी देंगे कि किस प्रकार उन्हें निगम, मंडल, आयोग और प्राधिकरण में काम करना है। यह कार्यशैली ऐसी हो ताकि प्रदेश की जनता को उसका लाभ मिले। शासन की योजना का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके और शासन की अच्छी छवि बने।

सोमवार को भी होंगी बैठकें

26 जुलाई सोमवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 1 बजे राजीव भवन रायपुर में अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे। शाम 4.20 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 25 जुलाई को प्रदेश प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का रात्रि 8.20 बजे नियमित विमान सेवा द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।


Tags

Next Story