सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती लंबित, एप्रोच की रस्साकसी में फंसा पेंच

सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती लंबित, एप्रोच की रस्साकसी में फंसा पेंच
X
स्कूलों में एडमिशन ले चुके छात्र अब तक पढ़ाई से वंचित। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश भर में 52 स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत इस साल कर दी, लेकिन मुख्यमंत्री के स्वर्णिम पहल को राज्य के अधिकारी ही पलीता लगाने में लगे हुए हैं। दरअसल राज्य सरकार ने इंग्लिश मीडियम स्कूल खोल तो दिए लेकिन इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की भर्ती अभी तक नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से इन स्कूलों में एडमिशन ले चुके छात्र अब तक पढ़ाई से वंचित है।

शिक्षकों की भर्ती में हो रही देरी को लेकर लोक शिक्षण संचालक जितेंद्र शुक्ला का कहना है कि कुछ जिलों में भर्ती कर ली गई है कुछ जिलों में भर्ती होना बाकी है, इसलिए जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि शिक्षा भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें शिक्षकों की भर्ती हो सके और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो।

उधर प्रदेश भर में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के लेट होने के पीछे विभाग के लोगों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया एप्रोच की रस्साकसी की वजह से फंस गई है। सूत्रों के मुताबिक सूची में नाम तय होने और कटने का सिलसिला लगातार जारी है। उनका यह भी कहना है कि अधिकारियों के लिए मुश्किल हो गया कि किसकी सिफारिश माने और किसकी ठुकराए।

प्रदेश की राजधानी रायपुर में ही अब तक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। भर्ती के लिए निर्धारित की गई समय अवधि भी बीत चुकी है लेकिन अभी तक शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पाई है।

इस मामले में रायपुर के जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि- सीधी भर्ती के लिए 27 सितंबर को रायपुर में विज्ञापन जारी हुआ था 1 माह के भीतर भर्ती प्रक्रिया पूरा करना था। फिलहाल भर्ती प्रक्रिया दिन है बहुत जल्द लिस्ट निकाल दिया जाएगा।

Tags

Next Story