लचर व्यवस्था से परेशान लोग : रेलवे परिसर से चोरी हो रही मोटर साईकिलें, जनता कांग्रेस ने की यह मांग...ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे अधिकारी

राजा शर्मा/डोंगरगढ़- छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में रेलवे स्टेशन परिसर से लगातार चोरी हो रही मोटर साईकिल, पार्किंग को दोबारा खुलवाने और प्लेटफाम में हो रही असुविधा को ठीक करनें की मांग को लेकर ज्ञापन सौंप दिया गया। इतना ही नहीं प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य और महासचिव नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष डूमेंद्र लोधी और प्रदेश सचिव अनिल सिन्हा ने ए. ई. एन. कार्यालय का घेराव किया। लेकिन अधिकारी ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे ही नहीं।
नया टेंडर अब तक नहीं मिला...लोग हो रहे परेशान
दरअसल, कोरोना काल से पार्किंग बंद हो गई थी। लेकिन फिर से शुरू कर दी गई, इसके बावजूद रेलवे ने अब तक नया टेंडर नहीं निकाला। इस वजह से यात्रियों की बाइक बिना सुरक्षा के ही पार्किंग परिसर में खड़ी रहती है। यदि पार्किंग का फिर से टेंडर निकालकर दोबारा शुरु कर दिया जाता है तो चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लग सकती है। क्योंकि शुल्क देनें के बाद सुरक्षा की जवाबदारी पार्किंग ठेकेदार पर रहती है, साथ ही नागपुर की और जाने वाली गाड़ी को प्लेटफॉर्म नम्बर एक में आती थी और अब वो सभी गाड़ियाँ प्लेटफ़ाम नम्बर चार पर आती है। जहां आम आदमी के लिए किसी भी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है, गरमी और बरसात से बचने के लिए शेड भी नहीं लगे, सभी गाड़ियां दो से तीन घंटे लेट भी हो जाती है। जिससे आम जनता को परेशानियों का सामना करना पढ़ता है। इसलिए जनता कांग्रेस की मांग है कि, नागपुर की और जाने वाली गाड़ी को वापस प्लेटफ़ाम नंबर एक में लाया जाए। साथ ही बंद पड़े पार्किंग को फिर से शुरु कराया जाएं, ताकि आम लोगों का नुकसान न हो और स्टेशन परिसर के आस पास संदिग्ध लोगों की जांच कर चोरी की घटनाओं को रोकनें की कोशिश की जाए।
जिम्मेदारी से भागते दिखे अधिकारी...
उच्च अधिकारी डी.आर.एम के नाम ए.ई.एन अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देना था। लेकिन जिम्मेदार अधिकरी ज्ञापन लेने के लिए सामने नहीं आए, इस मामले को लेकर महासचीव नवीन अग्रवाल ने बताया कि, डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन परिसर से लगातार यात्रियों की मोटर साईकिल चोरी हो रही है। पिछलें तीन से चार दिनों में चार बाइ चोरी हुई है। जबकि कोरोना काल के बाद स्थिति सामान्य हुई और बंद ट्रेनें फिर से चलनें लगी है। यात्री अपनी मोटर साईकिल को स्टेशन परिसर में खड़ी करके सफर करते है और जब वापिस आते हैं तो उन्हें उनकी गाड़ियां परिसर में दिखाई नहीं देती। आएं दिन चोरी की शिकायतें मिल रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS