पेट्रोल का प्रीमियम-लीग, बस्तर ने लगाया शतक, रायपुर समेत कई शहर 100 के करीब

रायपुर. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत बढ़ने की रफ्तार टाॅप गियर में चल रही है। प्रीमियम पेट्रोल ने तो कीमत का शतक लगा लिया है, अब सामान्य पेट्रोल भी शतक से महज 19 पैसे दूर है। बीजापुर में शुक्रवार को कीमत 99.81 रुपए हो गई। इसी के साथ बस्तर के सभी जिलों में प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए के पार हो गया है। कुछ और जिलों में ऐसा हुआ है। प्रदेश में जिन भी शहरों में सामान्य पेट्रोल की कीमत 97 रुपए के आसपास है, वहां प्रीमियम पेट्रोल की कीमत सौ के पार हो गई है।
देश ऐसे करीब एक दर्जन शहर हैं। जहां तक राजधानी रायपुर का सवाल है तो यहां प्रीमियम पेट्रोल 99.36 रुपए और सामान्य पेट्रोल 95.90 रुपए है। कीमत में राहत की संभावना भी नहीं है, क्योंकि पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से साफ कर दिया है कि एक्साइज ड्यूटी में कटौती का फिलहाल केंद्र सरकार का इरादा नहीं है। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के हिसाब से तय होती है। इस माह के पहले दिन पेट्रोल की कीमत रायपुर में 92.76 रुपए थी। इस समय यह कीमत 95.90 रुपए है। इसी के साथ अलग-अलग शहरों में यह कीमत 95 से 99 रुपए के बीच है। कीमतों में अंतर का कारण वहां की दूरी है। पेट्रोल का परिवहन जहां पर ज्यादा दूर से होता है, वहां पर कीमत ज्यादा रहती है। इस हिसाब से छत्तीसगढ़ में इस समय सबसे ज्यादा कीमत बस्तर के बीजापुर और दंतेवाड़ा में है।
प्रीमियम तीन से साढ़े तीन रुपए महंगा
सामान्य पेट्रोल की कीमत से प्रीमियम पेट्रोल की कीमत तीन से साढ़े तीन रुपए तक ज्यादा रहती है। रायपुर में इस समय जहां सामान्य पेट्रोल 95.90 है, वहीं प्रीमियम पेट्रोल 99.36 रुपए है। यानी इसकी कीमत 3.46 रुपए ज्यादा है। ऐसे में इस समय बीजापुर में सामान्य पेट्रोल की कीमत 99.81 रुपए है और प्रीमियम पेट्रोल 103 के आसपास है। बस्तर में सामान्य पेट्रोल 98.42 रुपए और प्रीमियम पेट्रोल 101.80 रुपए है। प्रदेश के कई शहरों में जहां सामान्य पेट्रोल की कीमत 97 के आसपास है, वहां प्रीमियम पेट्रोल सौ रुपए पार हो गया है।
नए साल में साढ़े 13 रुपए बढ़ी कीमत
रायपुर में पेट्रोल की कीमत में लगातार रिकार्ड टूट रहा है। पहली जनवरी को कीमत 82.46 रुपए थी। इस माह सबसे ज्यादा कीमत 85.21 रुपए 27 जनवरी को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 84.96 रुपए रही। इसके बाद फरवरी में एक से तीन फरवरी तक कीमत 84.96 रुपए पर स्थिर रही। इस माह सबसे अधिक कीमत 89.68 रुपए 27 फरवरी को रही। जहां तक मार्च का सवाल है तो पहली मार्च को कीमत 89.62 रुपए और इस माह सबसे अधिक कीमत 89.64 रुपए 14 मार्च को रही। अप्रैल में कीमत में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं रहा। इस माह पहले दिन कीमत 89.04 रुपए थी। सबसे अधिक कीमत 89.14 रुपए 17 अप्रैल को और सबसे कम कीमत 88.88 रुपए 15 अप्रैल को रही। माह के अंतिम दिन कीमत 88.95 थी। इसमें पहली मई को सात पैसों की कमी के साथ कीमत 88.88 पर पहुंची। मई में सबसे ज्यादा कीमत 92.51 रुपए 31 मई को रही। पहली जून काे कीमत 92.79 रुपए और 25 जून को 95.90 रुपए रही। जून में जहां कीमत 3.11 रुपए बढ़ी है, वहीं नए साल में अब तक कीमत 13.44 रुपए बढ़ चुकी है।
किस शहर में कितनी कीमत
शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत रायपुर में 95.90 रुपए, बालोद 96.60, बलौदाबाजार 96.39, बलरामपुर 97.57, बस्तर 98.42, बेमेतरा 96.27, बीजापुर 98.81 बिलासपुर 96.46, दंतेवाड़ा 99.60, धमतरी 97.05, दुर्ग 96.20, गरियाबंद 96.65, जांजगीर-चांपा 95.95, जशपुर 97.27, कांकेर 96.91, कवर्धा 96.96, कोंडागांव 97.44, कोरबा 95.72, कोरिया 96.40, महासमुंद 96.02, मुंगेली 96.58, नारायणपुर 98.32, रायगढ़ 96.76, राजनांदगांव 96.61, सुकमा 99.28, सूरजपुर 97.20 एवं सरगुजा में 96.36 रुपए रही।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS