लेडी डाक्टर को फार्मासिस्ट पति ने जमकर पीटा, घसीटकर घर से निकाला : पति, पत्नी और वो का है मामला

KBC में अमिताभ बच्चन के सामने हाट शीट पर बैठ चुकी है लेडी डाक्टर, अमिताभ के सामने एक मजाक से शुरू हुआ पति-पत्नी में विवाद
रायपुर। एक बड़े निजी अस्पताल में रेसीडेंट डॉक्टर के साथ पति ने जमकर मारपीट की है। पति ने डाक्टर पत्नी को घसीटते हुए घर से बाहर निकाला, जिससे उसकी पीठ बुरी तरह छिल गई है। मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का नाम डॉ चित्ररेखा है। वे 2019 में कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में गई थीं और उन्होंने वहां 6 लाख 40 हजार रुपए भी जीते थे। लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान एक छोटे से मजाक के बाद उनके पति से उनकी नोक-झोक शुरू हो गई और मामला तलाक तक पहुंच गया। पीड़िता का पति अंबेडकर अस्पताल में फार्मासिस्ट के पद पर पदस्थ है। उसका नाम अश्वनी कुमार राठौर बताया जा रहा है। उसने कोर्ट में आपसी रजा-मंदी से तलाक का आवेदन किया था। लेकिन पत्नी तलाक के लिए राजी नहीं हुई और आवेदन खारिज हो गया। इसके बाद पति एक अन्य महिला को अपने घर ले आया। जिसकी एक छोटी बेटी भी है। पीड़िता का एक 6 साल का बेटा है। जो उसके साथ रहता था, लेकिन कोरोना काल में अस्पताल में ड्यूटी के वक्त पीड़िता ने अपने बेअे को पिता यानी अपने पति को सौंपा था। लेकिन उसके बाद से पीड़िता का पति, मां को बेटे से मिलने नहीं दे रहा था और उसे अलग-अलग रिश्तेदारों के घर छिपाकर रखता था। तब पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई। इसके लिए जुलाई माह में एसपी रायपुर को आवेदन सौंपा। करीब 3 महीने पहले महिला आयोग में गुहार लगाई। लेकिन कहीं से सफलता नहीं मिली। इसके बाद वे भिलाई की कांग्रेस नेता गुरमीत धनई के पास भी मदद के लिए गई, उन्होंने उसकी मदद की। इसके बाद एसडीएम से गुहार लगाई गई। जिसके बाद एक सर्च वारंट जारी हुआ। लेकिन पुलिस के साथ पीड़िता जब गुढ़ियारी स्थित उक्त घर में पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ था। जिसके बाद गुढ़ियारी पुलिस ने पीड़िता से ये कहा कि वहां ताला लगा हुआ है वे उसकी कोई भी मदद नहीं कर सकेंगे। पीड़िता को आशंका थी कि उसका बेटा अपने पापा के साथ घर पर ही है और उसके पति ने गेट बाहर से बंद कर दिया है। पीड़िता ताला तोड़कर घर में घुसी तो देखा कि उसका पति घर के अंदर ही था। तब वह घर के बाहर ही बैठ गई। इसी बात पर दोनो के बीच विवाद हुआ और पीड़िता की उसके पति और उसके पति के साथ रह रही अन्य महिला ने मिलकर जमकर पिटाई की। जिसके बाद मामला थाने पहुंचा और पुलिस ने आरोपी पति को अभी गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत पर गुढ़ियारी पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
भारी पड़ा KBC में किया गया एक मजाक
बताया जा रहा है कि KBC 2019 में अमिताभ बच्चन से बातचीत के दौरान पत्नी ने मजाक-मजाक में ये कहा था कि उसके पति कुछ नहीं करते और उन्हें ही सारी प्लानिंग फ्यूचर के लिए करनी पड़ती है। बस इसी बात पर महिला के पति को उसके दोस्त ने एक तंज मारा था, जिसके बाद से दोनो के बीच विवाद शुरू हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS