112 में कॉल कर अश्लील बात करने वाला गिरफ्तार, साइबर सेल की मदद से पकड़ाया आरोपी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टोल फ्री नंबर 112 में फोन कर अश्लील बात करने वाला आरोपी दीपक सिंह परिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि आरोपी अपने मोबाइल से लगातार टोल फ्री नंबर लगाकर अश्लील बातें करता था। साइबर सेल की सहायता से नंबर ट्रेस कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
मामला चकरभाठा थाने का है, जहां दीपक सिंह परिहार पिता दाऊसिंह को टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अश्लील बातें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नंबर ट्रेस कर जब थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल पूछताछ के लिए थाने लेकर आये तो आरोपी पुलिस को मारने पर उतारू हो गया था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बता दें 2019 में जारी किये गये मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झूठी सूचना और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के मामले में बिलासपुर सबसे आगे है। दूसरे नंबर पर रायपुर के लोग हैं। डायल 112 के सेंट्रल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के कर्मचारियों ने अक्टूबर 2018 से जुलाई 2019 तक विभिन्न जिलों से 6 हजार 479 कॉल रिसीव किए, जिसमें मदद मांगने के बजाय कॉल अटेंड करने वाली युवतियों व युवकों को गाली-गलौज व अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया। इनमें सबसे ज्यादा बिलासपुर के 1332 लोग शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS