सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तस्वीरें, रायपुर पुलिस की गिरफ्त में ब्लैकमेल करने वाला युवक

सोशल मीडिया पर वायरल कर दी तस्वीरें, रायपुर पुलिस की गिरफ्त में ब्लैकमेल करने वाला युवक
X
युवती ने बताया कि फोटोज वायरल होने के बाद भी उसने मुझसे चार से पांच हजार रुपए भी ले लिये। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक द्वारा अपनी महिला मित्र का शोषण करने का मामला सामने आया है। युवती का आरोप है कि उसके पुरुष मित्र ने उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल किया। रुपए नहीं दिए तो उसने मेरी फोटो वायरल भी कर दी।

मामला उरला थाना क्षेत्र का है, जहां 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 साल के युवक से उसकी दोस्ती कॉलेज की पढ़ाई के दौरान हुई। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया था। इस दौरान उसने अश्लील हरकत की और फोटोज क्लिक कर लिया। इसके बाद तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा, जब युवती ने रूपये नहीं दिए तो आरोपी ने फोटो वायरल कर दिया। युवती ने बताया कि फोटोज वायरल होने के बाद भी उसने मुझसे चार से पांच हजार रुपए भी ले लिये। अब वह फिर से मुझे बार-बार तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहा है।

तीन दिन पहले युवक उसके घर पहुंचा और रुपए की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद युवती ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत कर दी। मामला दर्ज करने के बाद उरला थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story