फूलो देवी ने दिया इस्तीफा : बोलीं- मुझे 7 साल तक सम्मान और प्यार मिला...अब किसी और को मिलना चाहिए मौका...

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले लगातार कांग्रेस में फेरबदल का दौर जारी है। इसी बीच राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने इस्तीफा दे दिया हैं। उन्होंने महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है। इस्ताफा सौंपते हुए फूलो देवी नेताम ने कहा कि, छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की सभी महिलाओं की आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतना सम्मान और प्यार दिया। जिनके सहयोग से ही मैं अपना कार्यकाल खत्म कर रही हूं। राष्ट्रीय अध्यक्ष डिसूजा को पत्र लिखकर सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि, मैं आपका धन्यवाद करती हूं...मुझे महिला कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कार्य करने का मौका मिला। आपको बता दें, महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अगला उम्मीदवार कौन होगा, इस पर राज्य सरकार विचार-विमर्श करेगी।
युवा नेत्री की हो सकती है एंट्री...
फूलो देवी के इस्तीफे को लेकर हाल ही में बनाए गए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, उदयपुर संकल्प शिविर में निर्णय लेते हुए युवाओं को मौका देने के बात हुई है। यानी महिला कांग्रेस कमेटी में कोई युवा नेत्री को मौका दिया जा सकता है। साथ ही कहा कि, इस बार के चुनाव में अब युवाओं को भी राजनीति में अवसर दिया जाएगा।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS