बारातियों से भरी पिकअप पलटी : एक की मौत, 17 घायल

बारातियों से भरी पिकअप पलटी : एक की मौत, 17 घायल
X
पर्रेबानगांव सेे पिकअप वाहन में 20 लोग बारात में शामिल होने हाटचपई जा रहे थे। तभी ग्राम कोनगुड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर...

कुलजोत संधु - फरसगांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बारातियों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक नाबालिक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फरसगांव में भर्ती कराया गया। मामला उरंदाबेड़ा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार की है। पर्रेबानगांव सेे पिकअप वाहन में 20 लोग बारात में शामिल होने हाटचपई जा रहे थे। तभी ग्राम कोनगुड के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक नाबालिग युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 17 लोग घायल हो गए। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र फरसगांव में भर्ती कराया गया। इसमें से दो की हालत बिगड़ने पर उसे हायर सेन्टर रायपुर रेफर कर दिया गया । फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं ।

Tags

Next Story