Accident: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत दो घायल

Accident: पिकअप ने मारी बाइक को टक्कर, एक की मौत दो घायल
X
पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रही पैशन प्रो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाईक सवार नावापारा निवासी अजय उर्फ डब्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पढ़िए पूरी खबर...

आशीष कुमार गुप्ता-बतौली। छत्तीसगढ़ के बतौली(Batauli) में मंगलवार देर शाम अंबिकापुर से बगीचा की ओर जा रही पिकअप (pickup)ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो युवकों को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बातचीत में बतौली पुलिस(Batauli police) ने बताया कि, पिकअप अंबिकापुर से बगीचा की ओर जा रही थी। पिकअप चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सामने से आ रही पैशन प्रो बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाईक सवार नावापारा निवासी अजय उर्फ डब्लू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके साथी सुनील और अविनाश को गंभीर स्थिति में ग्रामीणों की मदद से 112 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(Community Health Center) में भर्ती कराया गया। जिसे डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर गया। इस पुरे घटनाक्रम में पिकअप चालक फरार बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Tags

Next Story