तस्वीर से छेड़छाड़ : युवती की तस्वीर को एडिट कर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, आरोपी की तलाश जारी

तस्वीर से छेड़छाड़ : युवती की तस्वीर को एडिट कर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट, आरोपी की तलाश जारी
X
युवती की तस्वीर से छेड़छाड़ कर, आरोपी ने उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसकी तस्वीर को एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है और उसे धमकी दे रहा है। पढ़िए पूरी खबर..

पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा से एक युवती की तस्वीर से छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने शिकायत दर्ज की है कि एक व्यक्ति ने उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट कर दी है और धमकी भी दे रहा है। पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल जमड़ी खुर्द के अंतर्गत ग्राम बचरवार की रहने वाली युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उसकी तस्वीर से छेड़छाड़ कर, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है। युवती ने बताया कि आरोपी ने उसकी तस्वीर को एडिट कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया है और उसे धमकी दे रहा है।

पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

युवती की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती के बताए अनुसार मामला दर्ज कर, आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Tags

Next Story