अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कल करेंगे रायपुर का दौरा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कल करेंगे रायपुर का दौरा
X
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है कि भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने के पहले आ रहे हैं। कांग्रेस संगठन और निगम-मंडलों में बची नियुक्तियाें और अन्य विषयों पर श्री पुनिया से नेताओं की चर्चा होने की संभावना है।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं। उनका यह दौरा इसलिए महत्वपूर्ण है कि भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने के पहले आ रहे हैं। कांग्रेस संगठन और निगम-मंडलों में बची नियुक्तियाें और अन्य विषयों पर श्री पुनिया से नेताओं की चर्चा होने की संभावना है। वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों और प्रदेश एवं जिला प्रवक्ता के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

15 जून को राजीव भवन में प्रदेश पदाधिकारियों, मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के प्रदेश अध्यक्षों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का शामिल होेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम भी उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अब कांग्रेस चुनावी तैयारी में जुटने पदाधिकारियों को प्रशिक्षित करने जा रही है। भाजपा द्वारा अपनाए जा रहे हथकंडों से लड़ने के लिए कांग्रेस पहले चरण के प्रदेश पदाधिकारियों और मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को प्रशिक्षित करेंगे। 16 जून को प्रदेश एवं जिला प्रवक्ता का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों प्रभारी सचिव उपस्थित रहेंगे।

संगठन में नियुक्तियों का ऐलान

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव, संयुक्त महामंत्री, संयुक्त सचिव और मोर्चा-प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियों का ऐलान प्रदेश प्रभारी श्री पुनिया की उपस्थिति में कर सकती है। पीसीसी द्वारा मुख्यमंत्री से भी चर्चा कर सूची तैयार बना ली गई है। आगामी चुनाव की तैयारी को लेकर इन पदों पर नियुक्त हाेने वाले पदाधिकारी विधानसभा चुनाव तक मोर्चा संभालेंगे। संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति के बाद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

कल आएंगे पुनिया, यादव और उल्का

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और नवनियुक्त प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का 14 जून को दोपहर 3.50 बजे रायपुर आएंगे। छत्तीसगढ़ प्रभारी श्री पुनिया 15 जून को शाम 4 बजे रायपुर से दिल्ली रवाना होंगे।



Tags

Next Story