170 नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मी 6 फरवरी को देंगे धरना, ठेका प्रथा बंद करने और नियमितीकरण करने की मांग

170 नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मी 6 फरवरी को देंगे धरना, ठेका प्रथा बंद करने और नियमितीकरण करने की मांग
X
रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी 170 नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी 6 फरवरी को निगम से ठेका प्रथा बंद करने और नियमितीकरण की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना देंगे।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी 170 नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारी 6 फरवरी को निगम से ठेका प्रथा बंद करने और नियमितीकरण की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना देंगे। साथ ही शासन का ध्यान अपनी लंबित मांगों के प्रति आकर्षित कराने धरना स्थल से रैली निकालेंगे।

प्रदेश के 170 नगरीय निकायों में 6 फ़रवरी को एक दिन के लिए सफाई, पानी, बिजली आपूर्ति सहित अन्य प्रशासनिक कार्य ठप हो सकता है। इस दिन नगरीय निकायों में प्लेसमेंट पर तैनात सभी कर्मचारी ठेका प्रथा बंद कर नियमितीकरण की मांग को लेकर एक दिन का महाधरना देने जा रहे हैं।

दरअसल शासन द्वारा नियमितीकरण की प्रक्रिया अपनाई गई है, जिसमें नगरीय निकायों के प्लेसमेंट कर्मचारियों की जानकारी अभी तक शासन को नहीं भेजी गई है। मंत्रालय से जो जानकारी देने के लिए फार्मेट अन्य विभागों में भेजा गया है, वह अभी निकायों में नहीं आया है। वहीं शासन ने करीब 45 हजार अनियमित मांग पत्र कर्मचारियों को नियमित करने के लिए सूची तैयार कर ली है। इसमें निकायों का एक भी कर्मचारी शामिल नहीं है। विदित हो, प्रदेशभर के 170 निकायों में करीब 25 हजार कर्मचारी प्लेसमेंट पर तैनात हैं। इनमें से अधिकतर ऐसे हैं, जो 10-15 साल से प्लेसमेंट पर ही काम कर रहे हैं। छग नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय ऐडे ने बताया कि ठेका प्रथा बंद कर नियमितीकरण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित सभी विभागीय मंत्री व तीन कैबिनेट मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी व्याप्त है।

रायपुर नगर निगम में प्लेसमेंट पर 5 हजार कर्मचारी

रायपुर नगर निगम में करीब 5 हजार कर्मचारी प्लेसमेंट पर तैनात हैं। ये कर्मचारी सफाई, पानी, बिजली और कंप्यूटर ऑपरेटर का काम शत.प्रतिशत संभाल रहे हैं।

नियमितीकरण नहीं होने से आदिवासी इलाका बस्तर और जशपुर के नगरीय निकायों में तैनात प्लेसमेंट कर्मचारियों में सबसे ज्यादा आक्रोश है। इन इलाकों के निकायों में सफाई, पानी, बिजली सहित अन्य प्रशासनिक कार्यों के लिए प्लेसमेंट पर बड़ी संख्या में कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

Tags

Next Story