बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ : स्कूल में गांजा पीते नजर आए हेड मास्टर,वीडियो वायरल

बैकुंठपुर। सुदूर वनांचल के प्राथमिक शाला जोगी के कैंपस में गांजा पीते वहां के हेड मास्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मास्टर साहब स्कूल में ही धुआंधार तरीके से चिलम के कश मारते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो वहां के ग्रामीणों ने ही वायरल किया।
है। नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी- में भरतपुर में शराबी शिक्षकों के वीडियो वायरल होने के बाद अब एक हेड मास्टर का गांजा पीते वीडियो वायरल हुआ है। सुदूर वनांचल के प्राथमिक शाला जोलगी में पदस्थ हेड मास्टर शम्भू दयाल वर्मा अपने डयूटी के दौरान स्कूल में बच्चों के सामने ही नशीले पदार्थ गांजा का दम मार रहे थे। इस दौरान किसी ग्रामीण ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
आरोप सही पाया गया
मामले की सूचना मिलने पर मंगलवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी भरतपुर लक्ष्मण शर्मा मौके पर पहुंचकर जांच की तो प्रथम दृष्टया आरोप सही पाया गया। इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई है। इस मामले में बीईओ का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार कर भेजा जा रहा है। विदित हो कि जिले में किसी शिक्षक द्वारा गांजा पीने का पहला मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही बीईओ ने मामले की जांच की है। इसकी जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी। संभवतः बुधवार को हेड मास्टर के निलंबन की कार्रवाई संबंधी आदेश जारी हो जाएगा।
शराबी शिक्षकों के कई मामले
वनांचल के कई स्कूलों में शराब के नशे में झूमते शिक्षकों के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। यहां तक कि क्लासरूम में ही धुत पड़े शिक्षकों और कक्ष में शराब, मुर्गा पार्टी की तस्वीरें भी आती रही हैं, लेकिन बच्चों के सामने जानलेवा धुआं उड़ाने का वीडियो अरसे बाद सामने आया है। नौनिहालों के सामने इस तरह की सट्टेबाजी खतरनाक है। देखिए वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS