जान से खिलवाड़ : एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना, स्कूलों में बरती जा रही घोर लापरवाही... हर जगह गाइड लाइन की अवहेलना

जगदलपुर। कोरोना संक्रमण की चौथी लहर के दस्तक के बीच बस्तर संभाग के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। हालांकि अभी चिंताजनक स्थिति नहीं बनी है, बावजूद इसके एक बड़ी लापरवाही बस्तर जिले की स्कूलों में देखने को मिल रही है। फिलहाल बस्तर जिले में एक दर्जन कोराेना संक्रमित मामले सामने आ चुके। शिक्षा विभाग भले दावा कर रही होगी लेकिन ये तस्वीर बताने के लिए काफी है कि तमाम निर्देशों के बावजूद शिक्षा विभाग बड़ी लापरवाही बरत रहा है। स्कूलों में आने वाले बच्चे बिना किसी सेफ्टी के पहुंच रहे हैं। स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा। बच्चे एक दूसरे से ना ही दूरी बना रहे हैं और ना ही मास्क का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में कोरोना विस्फोट की संभावना बढ़ी जा रही है। बीते 2 सालों में कोरोना संक्रमण काल के दौरान सबसे ज्यादा नुकसान स्कूली बच्चों को हुआ, क्योंकि स्कूल नियमित नहीं खुले, बच्चों को घर पर रहकर ही पढ़ाई करनी पड़ी। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS